संजय कुंवर
चमोली : मानसून कमजोर होने के साथ ही चारधाम यात्रा ने भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ ली है, बदरीनाथ हाईवे पर जगह – जगह भूस्खलन एवं भूघंसाव से हाईवे बाधित होने और खुलने का क्रम जारी है। वहीं हाईवे बंद होने पर तीर्थ यात्री भजन – कीर्तन के एवं नृत्य कर उत्साहित नजर आ रहे हैं।
मानसून सीजन खत्म होने के अंतिम पड़ाव पर है, जिससे वर्षा के बाद एक बार फिर चारधाम यात्रा ने भी रफ्तार पकड़ ली है। हर दिन हजारों तीर्थयात्री धामों के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं बुधवार को चमोली जिले में मौसम में बदलाव आने के बाद रात्रि में झमाझम बारिश होने से बदरीनाथ हाईवे कमेडा, नंदप्रयाग, छिनका सहित अन्य जगहों पर बाधित हो गया था। ऐसे में बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए आ रहे तीर्थयात्री कुछ समय के लिए नंदप्रयाग में फंस गए थे, तब तीर्थयात्रियों ने हाईवे खुलने तक भजन – कीर्तन के साथ गरबा लोक नृत्य कर उत्साहित नजर आ रहे हैं।