संजय कुंवर
ज्योतिर्मठ : STHIL इंडिया द्वारा एक दिवसीय आधुनिक कृषि,वानिकी यंत्र जागरूकता गोष्ठी का आयोजन।
कृषि और वानिकी उपकरणों और मशीन के लिए प्रसिद्ध स्टिहल STIHL संस्था द्वारा सीमांत क्षेत्र ज्योर्तिमठ के उन्नत शील काश्तकारों और बागवानों के लिए एक दिवसीय आधुनिक कृषि एवं वानिकी उपकरण जागरूकता गोष्टी का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद जोशीमठ के पपोटा केबिन में आयोजित इस गोष्टी में जहां नगर पालिका परिषद ज्योतिर्मठ के अधिशासी अधिकारी,सामाजिक कार्यकर्ता अनिता पंवार और वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक ज्योर्तिमठ सोमेश भंडारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करते हुए इस “किसान: कृषि वानिकी उपकरण गोष्टी” का शुभारंभ किया, गोष्टी में STIHL संस्था के अधिकारियों ने सीमांत के किसानों को कृषि और वानिकी के क्षेत्र में उपयोगी नए वानिकी कृषि में उपयोग होने वाले पोर्टेबल मशीनी प्रोडक्ट स्लीपिंग मशीन ग्रास ट्रिमिंग मशीन, प्रूनिंग श्रुब शेयरिंग, चेनशा, सहित पोर्टेबल ट्रैक्टर मशीन आदि उपकरणों के बारे में किसानों को महत्व पूर्ण जानकारी देते हुए सभी यंत्रों का डेमो भी किसानों को दिखाया ताकि आने वाले समय में क्षेत्र के जागरूक काश्तकारों को इन कृषि उपकरणों के बारे में सही जानकारी हो और किसान इन कृषि और वानिकी यंत्रों का उपयोग कर सके, गोष्टी को उद्यान विभाग के वरिष्ट निरीक्षक सोमेश पंवार, सामाजिक कार्यकर्ता और सेब बागवान अनीता पंवार ने भी सम्बोधित किया, गोष्टी में किसानों के लिए स्वास्थ्य जांच सहित बीपी शुगर आदि के जांच की भी सुवधा संस्था द्वारा मुहैया कराई गई।