केएस असवाल
गौचर : क्षेत्र की 16 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन 38 वें दिन भी जारी रहा, मांगों पर जल्द कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।
गौचर नगर एवं नगर क्षेत्र से जुड़े गावों रानीगढ पट्टी,सारी, बिजराकोट, दसझूला क्षेत्र,रानौ,क्वीठी,काण्डा,तोली,गैलुग,बमोथ,सूगी,करछूना,कुमेडा,गडूना,सरमोला,आदि की बिभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु 16 सूत्रीय मागों को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी गौचर के नेतृत्व में चल रहे आन्दोलन 38 वें दिन भी जारी रहा। अभी तक आन्दोलन को जिला व्यापार मण्डल, नगर व्यापार मण्डल, पूर्व अधिकारी ,कर्मचारी सगठन गायत्री परिवार का समर्थन मिल चुका है, लगातार चल रहे इस आन्दोलन में आन्दोलनकारी आक्रोशित हैं। आंदोलनकारियों का कहना है कि आन्दोलन शुरु के दिन नायब तहसीलदार व अधिशासी अधिकारी गौचर धरना स्थल पहुंचे थे उस दिन के बाद आन्दोलनकारियों की सुध लेने कोई नहीं पहुंचा। 18 सितम्बर को गौचर ग्रिफ आफिसर मैस में एक शिष्टमंडल जिला अधिकारी से ज्ञापन के माध्यम से मिले थे जिसमें जिला अधिकारी ने शिष्ट मण्डल को आश्वास्त किया था कि जिला अधिकारी स्तर की मांगों पर जल्द कार्यवाही की जायेगी, लेकिन आज 23 सितम्बर तक कुछ भी सकारात्मक कार्यवाही नही हो पायी है। आज फिर 38 वें दिन पर आन्दोलनकारियों ने निर्णय लिया कि एक अल्टीमेटम जिला अधिकारी एवं उपजिला अधिकारी को देंगे उसमें यह निर्णय लिया गया कि अगर मांगों पर अमल नही किया जाता तो आन्दोलनकारी गौचर मेले का बहिष्कार व विरोध करेंगे और जल्दी ही इसी महिने के अंत तक गौचर में एक बडा विरोध प्रदर्शन किया जाना तय हुआ है। इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी, कांग्रेस नगर महामंत्री मनोज नेगी पूर्व मण्डी अध्यक्ष सन्दीप नेगी,जिला प्रवक्ता अर्जुन नेगी, नगर महामंत्री महाबीर नेगी,मां कालिंका मन्दिर समिति के अध्यक्ष जगदीश कनवासी, कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष मदन लाल टमटा,गजपाल सिंह नेगी,रघुनाथ सिह बिष्ट,जिला महामंत्री हरीश कुमार,बच्ची लाल,सेवादल प्रदेश महासचिव सुनील शाह,पूर्व सभासद ताजबर कनवासी,भूपेन्द्र नेगी,गौरव कपूर,सूबेदार राजेन्द्र नेगी,राजेन्द्र आर्य,बिनोद कुमार,दिनेश लाल,उपासना बिष्ट संगीता बिष्ट,मुन्नी बिष्ट,मंजू खत्री,भवानी लाल,सूबेदार जीत सिंह बिष्ट,कैप्टेन प्रताप सिंह खत्री,सूबेदार रघुनाथ सिंह बिष्ट,मनबर सिंह नेगी,पंकज नेगी,रणजीत सिंह रावत,शिवलाल भारती,सूर सिंह नेगी, लक्षमण पटवाल,बिजय राज,रणजीत सिंह रावत,भरत सिंह नेगी,जिला महामंत्री सन्दीप कुमार,मण्डलम अध्यक्ष राकेश शैली,महेश चन्द्र, जिला महामंत्री हरीश नयाल,दिनेश बर्तवाल, एस सी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष एम एल राज, मोहन लाल आदि आन्दोलनकारी मौजूद रहे।