संजय कुंवर, श्री लोकपाल हेमकुंड
हेमकुंड साहिब : खुशनुमा मौसम के साथ हेमकुंड साहिब धाम श्रद्धालुओं से हुआ गुलजार, श्रद्धालुओं की आमद भी हुई 2 लाख पार।
चमोली जनपद की उच्च हिमालई लोकपाल घाटी में स्थित हिंदू सिक्ख धार्मिक आस्था का संगम श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब में मौसम सुहावना होते ही आजकल श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ रहा है। मौसम साफ होने के कारण लोकपाल घाटी की विकट आस्था पथ पर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। हेमकुंड साहिब में प्रति दिन सैकड़ों यात्री पहुंच कर पवित्र सप्त श्रृंग चोटियों की तलहटी में स्थित अमृत सरोवर में आस्था की डुबकी लगा कर गुरु महाराज जी के दरबार में हाजिरी लगाते हुए पवित्र अरदास में भाग ले रहे हैं। चटक गुनगुनी धूप के बीच गुरु वाणी,शबद कीर्तनों से पूरी लोकपाल घाटी गुंजायमान हो रखी है। बड़ी तादात में इन दिनों संगत अपने पूज्य दशम गुरु को नमन कर मत्था टेकने के लिए इस स्थल पर पहुंच रहे हैं।
श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि श्री हेमकुंट साहिब के पूरे गुरु आस्था पथ पर पूरा पैदल मार्ग खुला है और ट्रेक मार्ग अच्छी तरह से बनाया गया है। जिसमें सार्वजनिक सुविधाएं भी हैं।
गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब प्रबंधन ट्रस्ट राज्य और जिला प्रशासन के सहयोग से यात्रा सुगमता के साथ जारी है, और हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, जोशीमठ, गोविंदघाट और घांघरिया में ट्रस्ट धर्मशालाएं संचालित करता है। सभी गुरुद्वारों में निःशुल्क भोजन सुविधा है, जिसे गुरु का लंगर कहा जाता है। उन्होंने बताया की इस वर्ष लगभग दो सवा दो लाख तक श्रद्धालु श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने बताया की इस वर्ष की हेमकुंड साहिब यात्रा 10 अक्टूबर तक खुली रहेगी।लिहाजा जो भी श्रद्धालु इस बीच हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए आना चाहते है वो आजकल सुहावने मौसम के साथ प्रकृति का आनंद लेते हुए गुरु महाराज जी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित करने आ सकते हैं।