रूद्रप्रयाग : हरेला मैराथन तुंगनाथ टू दिल्ली का जगह-जगह पर हो रहा भव्य स्वागत

Team PahadRaftar

रूद्रप्रयाग : हरेला मैराथन तुंगनाथ टू दिल्ली का जगह-जगह  पर हो रहा है भव्य स्वागत.

तुंगनाथ, चोपता, भीरी, चन्द्रपुरी, अगस्त्यमुनि, तिलवाड़ा और रुद्रप्रयाग में लोगों ने हरेला मैराथन की पूरी टीम का भव्य स्वागत किया। प्रख्यात लोकसंस्कृतिकर्मी और केदारघाटी के सामाजिक सरोकारों के पुरोधा जैक्सवीन स्कूल गुप्तकाशी के चेयरमैन लखपत राणा ने फ्लाइंग गर्ल भागीरथी बिष्ट, सिरमौरी चीता और अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुनील शर्मा सहित मैराथन में प्रतिभाग कर रहे सभी लोगो का तिलवाड़ा पुलिस चौकी के पास भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उनकी बिटिया वंशिका, बेटे मानव राणा, स्थानीय लोगों, चौकी प्रभारी तिलवाड़ा पुलिस चौकी के सहयोग से फूल – मालाओं के साथ स्वागत किया और जैक्सवीन स्कूल गुप्तकाशी की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट किए।

उन्होंने कुछ दूरी तक मैराथन टीम के साथ दौड़ भी लगाई इस अवसर पर लखपत राणा ने कहा की हरेला पर्व को राष्ट्रीय पर्व घोषित किया जाना चाहिए। तुंगनाथ से दिल्ली तक हरेला मैराथन एक नजीर बनेगा। उन्होने फ्लाइंग गर्ल भागीरथी बिष्ट और सिरमौरी चीता और अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुनील शर्मा सहित मैराथन में प्रतिभाग कर रहे सभी लोगो को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Next Post

ज्योतिर्मठ : राज्य विद्यालय टीटी में गोल्ड विजेता काव्या का हुआ जोरदार सम्मान

ज्योतिर्मठ : राज्य विद्यालय टीटी में गोल्ड विजेता काव्या का हुआ सम्मान संजय कुंवर पैनखंडा क्षेत्र की गोल्डन गर्ल कुमारी काव्या को सम्मान देने उनके विद्यालय एमजी इंटर कालेज ज्योतिर्मठ पहुंचने वाले क्षेत्रीय सामाजिक संगठनों का तांता लगा हुआ है, इसी क्रम में सीमांत क्षेत्र ज्योर्तिमठ में महिला विकास,सशक्तिकरण,पर्यावरण, महिला […]

You May Like