काव्या का कमाल : जोशीमठ की काव्या को हल्द्वानी में राज्यस्तरीय टीटी प्रतियोगिता में मिला प्रथम स्थान, खुशी की लहर

Team PahadRaftar

हल्द्वानी में आयोजित स्टेट स्कूल टीटी प्रतियोगिता में ज्योतिर्मठ की काव्या रही प्रथम, नेशनल स्कूल फेडरेशन टीटी में करेंगी राज्य का प्रतिनिधित्व

संजय कुंवर ज्योतिर्मठ

हल्द्वानी / जोशीमठ : काव्या कक्षा 6 एमजी इण्टर कॉलेज जोशीमठ ने हल्द्वानी में आयोजित उत्तराखंड विद्यालय की राज्य स्तरीय टीटी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय, अभिभावक, शिक्षकों, विकास खण्ड, एवं जिले का नाम रोशन किया है। वहीं एमएस राणा प्रधानाचार्य एम०जी इण्टर कालेज ज्योतिर्मठ चमोली ने अपने विद्यालय की होनहार टीटी खिलाड़ी छात्रा काव्या की इस उपलब्धि पर काव्या के अभिभावक, मुख्य टीटी कोच और प्रशिक्षक विजय कुमार एवं सम्पूर्ण विद्यालय परिवार को काव्या के राज्य स्तरीय टीटी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय टीटी प्रतियोगिता में चयनित होने पर अनन्त बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा में भगवान बदरी विशाल जी से प्रार्थना करता हूं कि काव्या बिटिया राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए आगे बढ़ते रहे।

Next Post

जोशीमठ : बदरीनाथ हाईवे भारी बोल्डर आने से नृसिंह मंदिर क्षेत्र में हुआ बंद, अपर बाजार से आवाजाही

संजय कुंवर जोशीमठ – बदरीनाथ बाईपास नरसिंह मंदिर रोड पर बोल्डर गिरने से सड़क बंद, यात्री वाहनों की अपर बाजार रोड से हो रही आवाजाही  ऑरेंज अलर्ट के चलते पिछले 55 घंटों से लगातार झमाझम बारिश होने के बाद आज सुबह से ज्योर्तिमठ नगर क्षेत्र में बारिश थमी है, और […]

You May Like