लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : दशज्यूला क्षेत्र के हृदय स्थली के नाम से विख्यात जागतोली के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव के समापन अवसर पर लोक गायक गजेन्द्र राणा, पूनम सती व सौरभ मैठाणी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसका दर्शको ने देर सांय तक भरपूर लुफ्त उठाया। साथ ही पुरूस्कार वितरण व खटी, मीठी यादों के साथ जागतोली दशज्यूला महोत्सव का समापन हो गया है।
तीन दिवसीय जागतोली महोत्सव के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहुंचना था मगर मौसम खराब होने के कारण वे नहीं पहुंच पाये, उन्होंने वर्चुअल के माध्यम से महोत्सव समिति पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, दर्शकों व क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि दशज्यूला क्षेत्र प्राचीन काल से धार्मिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक, शिक्षा का केन्द्र बिन्दु रहा है इसलिए दशज्यूला क्षेत्र की विशिष्ट पहचान है।
उन्होंने कहा कि दशज्यूला क्षेत्र के पग – पग को प्रकृति ने भरपूर दुलार दिया है इसलिए यहाँ तीर्थाटन पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा केदारनाथ धाम व बद्रीनाथ धाम में करोड़ों रुपये की लागत से पुर्ननिर्माण व नवनिर्माण कार्य गतिमान है। उन्होंने दिवंगत विधायक शैलारानी के संघर्षों की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस वर्ष भी आपदा का सामना करना पड़ा जिससे केदारनाथ पैदल मार्ग को काफी क्षति पहुंची है।
उन्होंने कहा कि केदार घाटी में सैकड़ों महिलाएं विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर आत्मनिर्भर बन चुकी है। तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव के समापन अवसर पर शिरकत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भटट् ने कहा कि जागतोली दशज्यूला महोत्सव के आयोजन के लिए पांच लाख रुपये देने, महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने तथा दशज्यूला क्षेत्र में फैली हर समस्या के निराकरण के लिए शीघ्र मुख्यमंत्री से मुलाकात कर निराकरण की मांग की जायेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भटट्, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप रावत, जिला पंचायत सदस्य सविता भण्डारी ने भी अपने विचार रखें।
महासचिव कालिका काण्डपाल ने दशज्यूला की धार्मिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों को रूबरू करवाया जबकि महोत्सव अध्यक्ष जयवर्धन काण्डपाल ने आगन्तुकों व आमजनमानस का आभार व्यक्त किया ! तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव के समापन अवसर पर लोक गायक सौरभ मैठाणी ने तू रैली मां तू रैदी दुर्गा की स्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा गजेन्द्र राणा व पूनम सती द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर आनन्द उठाया। बीरेन्द्र बर्त्वाल, आशुतोष पुरोहित, राजेन्द्र काण्डपाल, ने महोत्सव का संचालन सयुंक्त रूप से किया ! जागतोली दशज्यूला महोत्सव के समापन अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव के समापन अवसर पर आयोजक मण्डल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले नौनिहालों, महिलाओं को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया! इस मौके पर संरक्षक लखपत सिंह भण्डारी, संयोजक निधे किशोर काण्डपाल, भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार,पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, भाजपा जिला प्रभारी ऋर्षि कनवाल, अजय सेमवाल, सुमन जमलोकी, गम्भीर बिष्ट,भाजपा चोपता मण्डल अध्यक्ष त्रिलोचन भटट्, महामंत्री अर्जुन नेगी, मुख्यमंत्री समन्वय अधिकारी दलवीर सिंह दानू, अनूप सेमवाल, पार्वती गुसाईं, शान्ति चमोला, विपिन चन्द्र काण्डपाल, पंचम सिंह नेगी, पूर्ण सिंह नेगी, सहित महोत्सव पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि, व ग्रामीण मौजूद थे।