ऊखीमठ। जीएमओयू लि0 की हरिद्वार – गुप्तकाशी – त्यूडी हिमगिरि बस सेवा के शुरू होने पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जी एम ओ यू लि0 के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। बस सेवा के पहली बार त्यूडी गाँव पहुंचने पर ग्रामीणों ने हिमगिरि बस सेवा व जी एम ओ यू लि0 के पदाधिकारियों, चालक व परिचालक का फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया।
बता दें कि त्यूडी, रूद्रपुर, देवशाल व बणसू के ग्रामीणों द्वारा जी एम ओ यू लि0 की हिमगिरि बस सेवा को त्यूडी गाँव तक संचालित करने की मांग की गई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए जी एम ओ यू लि0 के पदाधिकारियों ने हिमगिरि की हरिद्वार – गुप्तकाशी – त्यूडी बस सेवा को मंजूरी दी तो हिमगिरि बस के पहली बार क्षेत्र में पहुंचने पर बणसू, देवशाल, रूद्रपुर व त्यूडी के महिला मंगल दल, युवक मंगल दल व ग्रामीणों ने हिमगिरि बस व जी एम ओ यू लि0 के पदाधिकारियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। प्रधान त्यूडी सुभाष रावत ने कहा कि क्षेत्र से ऋषिकेश, हरिद्वार व दिल्ली जाने वाले ग्रामीणों को बस सेवा का लाभ मिलेगा। प्रधान रूद्रपुर मंजू देवी ने कहा कि हरिद्वार – त्यूडी बस सेवा शुरू होने से स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा।
प्रधान देवशाल निर्माला देवी ने कहा कि क्षेत्र वासियों की अरमानों को आज उम्मीदों के पंख लगे हैं। प्रधान बणसू पिंकी देवी ने कहा कि बस सेवा शुरू करने में जी एम ओ यू लि0 के पदाधिकारियों का अहम योगदान रहा है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर उप प्रधान उत्तम सेमवाल, रूद्रप्रयाग स्टेशन प्रभारी सत्य प्रकाश पन्त, टी टी सी उदयकान्त सेमवाल, राकेश सिंह, सुनील, चालक गजे सिंह, परिचालक जवाहर सिंह, लक्ष्मण सिंह राणा, मनोहर देवशाली,गणेश शुक्ला, सरस्वती धिरवाण, अशोक बहुगुणा, गौरव रावत, अमित बहुगुणा, शिव सिंह रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष मनोरमा देवी सहित त्यूडी, रूद्रपुर, देवशाल व वणसू के ग्रामीण मौजूद रहे।