ऊखीमठ : जागतोली दशज्यूला महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम,आज कांग्रेस के गणेश गोदियाल व मनोज रावत रहे मुख्य अतिथि

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों व विभिन्न गांवों के महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।झमाझम बारिश में भी दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिला।

शुक्रवार को तीन दिवसीय महोत्सव के समापन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगें तथा मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी डा0 सौरभ गहरवार ने जागतोली पहुंचकर मुख्यमंत्री आगमन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव के समापन अवसर पर शुक्रवार को सुप्रसिद्ध लोक गजेन्द्र राणा, पूनम सती व सौरभ मैठाणी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी तथा पुरस्कार वितरण के साथ जागतोली दशज्यूला महोत्सव का समापन होगा। तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बदरी – केदार मन्दिर समिति पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि दशज्यूला क्षेत्र में तीर्थाटन व पर्यटन की अपार संभावनाएं है क्योंकि दशज्यूला क्षेत्र को प्रकृति ने अपने वैभवों का भरपूर दुलार दिया है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक मेलों के आयोजनों से उभरते कलाकारों को उचित मंच मिलता है तथा उनमें जीवन पथ पर अग्रसर होने की ललक पैदा होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक मेलों के आयोजनों के लिए सभी को राजनैतिक से हटकर एक मंच पर आने की सख्त जरूरत है। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मनोज रावत ने कहा कि इस प्रकार के मेलों मिलन के त्यौहार होते है तथा धार्मिक मेलों आयोजन से क्षेत्र व समाज में ऊर्जा का संचार होता है। महोत्सव महासचिव कालिका काण्डपाल ने दशज्यूला क्षेत्र के पौराणिक, आध्यात्मिक, धार्मिक , सांस्कृतिक गतिविधियों , परम्पराओं तथा गणेश गोदियाल व मनोज रावत के जीवन का विस्तृत वृतान्त से अतिथियों को रूबरू करवाया जबकि महोत्सव अध्यक्ष जयवर्धन काण्डपाल ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जागतोली दशज्यूला महोत्सव के सफल आयोजन में हर प्राणी जगत का भरपूर सहयोग रहता है। जागतोली दशज्यूला महोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसका दर्शकों ने झमाझम बारिश में देर सांय तक भरपूर आनन्द उठाया तथा भरत मैखुरी, अनूप नेगी, मोन्टी मनवाल, संजय नेगी ने संगीत पर साथ दिया जबकि बीरेन्द्र बर्त्वाल, राजेन्द्र काण्डपाल, सुमन पंवार ने महोत्सव का संचालन सयुंक्त रूप से किया।

महोत्सव में गरिमा, आरूषी, बजरंग बली स्वयं सहायता समूह जरम्वाड द्वारा अतिथियों को स्थानीय व्यंजनों से रूबरू किया जा रहा है। इस मौके पर संरक्षक लखपत सिंह भण्डारी, संयोजक निधे किशोर काण्डपाल, दर्शन सिंह जग्गी, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार, प्रधान दलेब राणा, कान्ती देवी, हेमलता काण्डपाल, गोकुल लाल टमटा, पूर्व जिलाध्यक्ष ईश्वर बिष्ट,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कर्मवीर कुवर, दीप राणा, हयात सिंह राणा, संग्राम सिंह बर्त्वाल, पुष्पेन्द्र पंवार, छात्र संघ सुधांशु थपलियाल, मानवेन्द्र बर्त्वाल, अर्जुन पुरोहित, ओमप्रकाश सेमवाल, मुरली दीवान, राजेश चमोली, राखी भण्डारी, देवेश्वरी वशिष्ठ सहित महोत्सव पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि, विभिन्न महिला मंगल दलों के पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Post

जोशीमठ : एनटीपीसी तपोवन में गणेश चतुर्थी का भव्य आयोजन, विसर्जन के साथ संपन्न

एनटीपीसी तपोवन में गणेश चतुर्थी का भव्य आयोजन,  विसर्जन के साथ हुआ संपन्न संजय कुंवर जोशीमठ : एनटीपीसी तपोवन के अलकनंदा विहार टाउनशिप में 7 सितंबर से 11 सितंबर तक गणेश चतुर्थी पर भव्य गणेशोत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव का शुभारंभ परियोजना प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रवीन आनंतराव पांडे […]

You May Like