बिग ब्रेकिंग : केदारघाटी सोनप्रयाग में भूस्खलन होने से कुछ लोगों की दबने की खबर, एक की मौत, दो घायल निकाले गए

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ: जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराना है कि आज दिनांक- 09-09-2024 को समय 07:20 PM पर थाना सोनप्रयाग द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सोनप्रयाग मुनकटिया के बीच मालवा आने से कुछ यात्री दबे होने की सूचना है।

सूचना मिलते ही SDRF, NDRF सेक्टर मजिस्ट्रेट सोनप्रयाग मौके के लिए रवाना कर दिए गए है । मौके पर पहुँचकर रेसक्यू टीम द्बारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसमें 1 मृतक ओर 2 घायलों व्यक्तियो को निकाला गया जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग भिजवा दिया गया है। रेस्क्यू अभियान अभी जारी है।

Next Post

चमोली : पीपलकोटी में पौधारोपण और चिनाब घाटी के फ्लोरा- फौना के अध्ययन के साथ मनाया गया हिमालय दिवस

चमोली : पीपलकोटी में पौधारोपण और चिनाब घाटी के फ्लोरा- फौना के अध्ययन के साथ मनाया गया हिमालय दिवस। पीपलकोटी में तैलाघाम तोक के भूस्खलन क्षेत्र में पौधरोपण और सुरक्षा के संकल्प के साथ सामाजिक संस्था के सदस्यों ने हिमालय दिवस मनाया. हिमालय दिवस के अवसर पर – आगाज के […]

You May Like