ज्योतिर्मठ : विध्न हर्ता भगवान श्री गणेश जी को समर्पित साठी व्रत रख सुहागिन महिलाओं ने की अपने सुहाग के दीर्घायु की कामना
संजय कुंवर
सीमांत नगर ज्योतिर्मठ में आज सोमवार के दिन विध्न हरता माता गौरी पुत्र श्री गणेश भगवान जी को समर्पित साठी पूजन व्रत विधि विधान पूर्वक संपन्न हुआ। इस व्रत पूजन में सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की दीर्घायु की कामना हेतु भगवान श्री गणेश जी का आह्वान कर उनको प्रसन्न करने के लिए यह साठी व्रत रखती हैं।
इस अवसर पर नगर क्षेत्र के डांडो गांव स्थित मां नन्दा देवी मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुई सभी व्रती महिलाओ द्वारा भगवान श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना कर भजन कीर्तन के साथ भगवान श्रीगणेश जी को मौसमी ऋतु फलों के साथ ककड़ी,मुंगरी,सेब,अखरोट,चूड़ा, भूखुणा,का भोग लगाया गया। आखिर में भगवान श्री गणेश जी की परिक्रमा करने के बाद सभी व्रती महिलाओं ने प्रथम पूजनीय देवता श्री गणेश जी से अपने सुहाग की रक्षा के साथ साथ लम्बी आयु की भी कामना की, साथ ही इस देव पूजा में पहुंचे अपने परिजनों और बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।