पीपलकोटी : 25 वर्षों बाद स्यूंण सोमेश्वर देवता का 5 अक्टूबर से छह माह देवरा यात्रा भ्रमण, तैयारियां जोरों पर 

Team PahadRaftar

25 वर्षों बाद स्यूंण सोमेश्वर देवता का छह माह देवरा यात्रा भ्रमण, तैयारियां जोरों पर 

अरूण राणा

पीपलकोटी : 25 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद स्यूंण गांव के शिव स्वरूप श्री सोमेश्वर देवता छह माह के देवरा यात्रा भ्रमण के लिए  गृभगृह से बाहर आएंगे, इसके लिए ग्रामीणों ने तैयारियां जोरों से शुरू कर दी है।

दशोली ब्लाक के दूरस्थ अंतिम गांव स्यूंण में श्री सोमेश्वर देवरा यात्रा को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है, ग्रामीण देवरा यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। 5 अक्टूबर को सोमेश्वर देवता गर्भ गृह से बहार आकर छह माह देवरा यात्रा भ्रमण हेतु प्रस्थान करेंगे।

स्यूंण गांव में सोमेश्वर देवता के देवरा यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई है, सोमेश्वर मंदिर में रंग रोहन के अलावा “आशण” राशों नृत्य आदि कार्यक्रम के लिए निर्धारित किए गए स्थानों की साफ – सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोमेश्वर देवता का देवरा भ्रमण कार्यक्रम जनपद चमोली के दशोली, जोशीमठ ब्लॉक के विभिन्न गांवों के साथ ही बदरीनाथ ,रुद्रनाथ ,कल्पेश्वर ,अनुसूया माता मंदिर सहित अन्य तीर्थ स्थानों में भी रहेगा।

सोमेश्वर देवता देवरा यात्रा कार्यक्रम से पूर्व 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक विशेष पूजा कार्यक्रम होंगे। जिसके परम्परा अनुसार सोमेश्वर देवरा समिति द्वारा डूमक के बजीर देवता , कलगोठ के कोधुडियां जाख देवता और बेमरू के लाटू जाख देवता को न्यौता दिया गया है, इन सभी देवताओं की मौजूदगी के साथ सोमेश्वर देवता के पुजारी व कुल पुरोहित पं. बंशी प्रसाद सेमवाल द्वारा सोमेश्वर देवता देवरा भ्रमण पूर्व की सभी धार्मिक प्रक्रिया संपन्न होंगी।

तत्पश्यात 5 अक्टूबर को ठीक 11 बजे देवता गर्भ गृह से जमाड़ (डोली) में श्रृंगार हो कर यात्रा भ्रमण हेतु बहार प्रस्थान करेंगे। मंदिर के अग्र भाग में बटुक भैरव नाथ जी विराज मान हैं। सर्वप्रथम भैरव नाथ जी से भेंट कर छह माह यात्रा भ्रमण हेतु अनुमति लेंगे और फिर मंदिर परिसर से पंच चौक के लिए प्रवेश करेंगे। पंच चौंक में ग्रामीण पंच, पश्वा,पुजारी द्वारा देवता का भव्य स्वागत किया जायेगा। फिर अन्य कार्यक्रम जैसे रांशा,आशण, अर्ग्घ, देव मिलन आदि कार्यक्रम निर्धारित स्थानों पर समय लग्न अनुसार संपन्न होंगे। सोमेश्वर समिति स्यूंण द्वारा इसकी जानकारी दी गई है। भ्रमण के दौरान श्री रामेश्वर देवता अपने भक्तों की कुशलक्षेम पूछेंगे और सभी भक्तों एवं ध्याणियों को अपना आशीर्वाद देंगे। इसको लेकर सभी देशी – प्रदेशी प्रवासी भी अपने गांव लौटने लगे हैं और गांव में रौनक बनी हुई है।

 

Next Post

ज्योतिर्मठ : विध्न हर्ता भगवान श्री गणेश जी को समर्पित साठी व्रत रख सुहागिन महिलाओं ने की अपने सुहाग के दीर्घायु की कामना

ज्योतिर्मठ : विध्न हर्ता भगवान श्री गणेश जी को समर्पित साठी व्रत रख सुहागिन महिलाओं ने की अपने सुहाग के दीर्घायु की कामना संजय कुंवर  सीमांत नगर ज्योतिर्मठ में आज सोमवार के दिन विध्न हरता माता गौरी पुत्र श्री गणेश भगवान जी को समर्पित साठी पूजन व्रत विधि विधान पूर्वक […]

You May Like