ऊखीमठ : ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर केदारनाथ उपचुनाव बहिष्कार का लिया निर्णय

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : सड़क की राह देखते 85 परिवारों ने जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को पत्र लिखकर चुनाव बहिष्कार करने की मंशा जाहिर की है। ग्रामीण राजकुमार भारती, उदयलाल, रघुलाल, अनिल कुमार बताते है ध्रुवनगर परकण्डी तहसील ऊखीमठ के लिए 2009-10 में भीरी मक्कूमठ मोटरमार्ग पर ग्राम परकण्डी, भदूड़ी तोक से ध्रुवनगर-परकण्डी पहुंच
मोटरमार्ग निर्माण हेतु अनुरोध किया जा रहा है। यहाँ अनुसूचित जाति के 85 परिवार रहते हैं। रोजमर्रा की जरूरतों के साथ गांव में अस्वस्थ बीमार और प्रसूति अवस्था में पैदल सफर कठिनाई भरा है।

Oplus_0

ग्राम प्रधान अनीता देवी और महिला मंगल दल अध्यक्षा कस्तूरा देवी बताती है कि इस सड़क के निर्माण के लिए शासनादेश संख्या 6700/119(2).11-129प्रा0आ0/2011 दिनांक 22/12/2011 में लम्बाई 4 किमी0 लागत 50.40 की स्वीकृति प्राप्त है। वित्तीय वर्ष 2011-12 हेतु 10 लाख की स्वीकृति है। ग्रामसभा परकण्डी का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी पूर्व में ही विभाग को प्रेषित किया गया है। किन्तु पी0डब्लू0डी० ऊखीमठ द्वारा कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नही हो रही है। जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।इसको देखते हुए समस्त ग्रामवासी ध्रुवनगर परकण्डी द्वारा आगामी चुनावों में ध्रुवनगर-परकण्डी पहुंच मोटरमार्ग निर्माण होने तक पूर्णरूप से चुनाव बहिष्कार करते हुए रोड़ नही तो वोट नही कार्यक्रम किया जायेगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विभाग को होगा।

ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा जहां से भी सर्वेक्षण किया जाय वह सभी ग्रामवासियों द्वारा मान्य होगा तथा भुवनपर-परकण्डी मोटरमार्ग से ग्राम ध्रुवनगर-परकण्डी गाँव को जोड़ा जाए।

Next Post

गौचर : दस वर्षीय सिमरन ने मां कालिंका व रावल देवता पर गाया भजन, कैसिट का हुआ विमोचन

केएस असवाल  गौचर : पालिका क्षेत्र के सात गांवों की आराध्य देवी कालिंका व रावल देवता पर आधारित 10 वर्षीय सिमरन नेगी द्वारा गाया गया जै कालिंका मां कैसेट का शनिवार को विमोचन किया गया। मूल रूप से विकासखंड कर्णप्रयाग के सिरण गांव निवासी मुकेश नेगी की 10 वर्षीय सिमरन […]

You May Like