ठेली गांव के लाटू मंदिर में विगत दो-तीन वर्षों से विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है। और विभाग की लापरवाही के चलते खेतों में झूलते तार खतरे का सबब बने हुए हैं। जिन्हें गांव के नवयुवकों व सामाजिक कार्यकत्री कमला रावत द्वारा सुरक्षित संभाला गया है। साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। ठेली गांव का ईष्ट देवता भगवान लाटू देवता के मंदिर में ग्रामीणों द्वारा समय-समय पर पूजा अर्चना की जाती है।
मंदिर में विद्युत आपूर्ति व पेयजल की समुचित व्यवस्था बनी हुई थी। इस वर्ष भारी बारिश के कारण पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे पानी की आपूर्ति बंद है। वहीं बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति लगभग दो-तीन साल से ठप है। ठेली गांव की समाजिक कार्यकत्री कमला देवी ने बताया कि आज मंदिर के रास्ते सुबह खेती में काम करने जा रही थी, देखा तो बीच रास्ते में बिजली के तार गिरे पड़े हैं। उन्होंने स्वयं व गांव के युवाओं के सहयोग से खेत में गिरे तारों को सुरक्षित स्थान पर रखा। कमला रावत ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर लाटू मंदिर में जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। उन्होंने नवयुवक दल अध्यक्ष धीरज सिंह, मुकेश सिंह, अजय रावत, ईशु रावत को सहयोग के लिए धन्यवाद किया।