ऊखीमठ। कालीमठ घाटी के रूच्छ महादेव व कोटि माहेश्वरी तीर्थ में बाबा शिवगिरी महाराज व कालीमठ घाटी की स्थानीय जनता के सहयोग से नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत् महापुराण ज्ञान यज्ञ का पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया है। नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत् महापुराण ज्ञान यज्ञ के समापन अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर पुण्य अर्जित किया। नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के समापन अवसर पर कथावाचक आचार्य सुरेशानन्द गौड़ ने कहा कि रिद्धि – सिद्धी व मनवाछित फल की प्राप्ति के लिए श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ श्रेष्ठ माना गया है।
पूर्णाहुति के पावन अवसर पर ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता की मांग पर कथा स्थल के सौन्दर्यीकरण के लिए दो लाख रुपये की घोषणा की। इस मौके पर ओम प्रकाश भटट्, प्रेम प्रकाश भटट्, महेश चन्द्र सती, विपिन भटट्, सत्यानन्द भटट्, राजेन्द्र प्रसाद सेमवाल, गया दत्त भटट्, सोमेश्वरी भटट्, पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह सत्कारी,, दिनेश सत्कारी, राजेन्द्र सत्कारी,प्रताप सत्कारी, मातवर सिंह राणा, कैलाश राणा , सतेन्द्र भटट्,प्रबल सत्कारी, धीर सिंह सत्कारी, यशवन्त सत्कारी , सहित कालीमठ घाटी के विभिन्न गावों के श्रद्धालुओं व महिला मंगल दल, युवक मंगल दल खोन्नू के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।