केएस असवाल
जनपदीय विज्ञान संगोष्ठी का शानदार आयोजन राबाइका गौचर में हुआ सम्पन्न।
गौचर : जनपदीय विज्ञान समन्वयक चमोली गम्भीर सिंह असवाल प्रवक्ता भौतिकी के नेतृत्व में जनपद चमोली की जनपद स्तर की विज्ञान संगोष्ठी 2024 का आयोजन 28 अगस्त को राबाइका गौचर में किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली धर्मसिंह रावत, प्राचार्य डायट गौचर श्री आकाश सारस्वत द्वारा किया गया।
इस वर्ष संगोष्ठी का विषय – कृत्रिम बुद्धिमत्ता: संभाव्यता व सरोकार रखा गया है।
जनपद के नौ विकासखण्डों से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों द्वारा संगोष्ठी के विषय से सम्बंधित अपने प्रस्तुतिकरण में विज्ञान की गहरी समझ व बारीकियों से सभी को अवगत कराया। संगोष्ठी में निर्णायक के रूप में मनीष नेगी विभागाध्यक्ष आई0टी0, श्री अरविन्द रावत व्याख्याता आई0 टी0 पालिटेक्निक गौचर तथा श्री के0 एस0 बिष्ट प्रवक्ता रा0इ0का0गौचर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संगोष्ठी का परिणाम
प्रथम स्थान – सचिन, कक्षा 9, सुबोध प्रेम विद्या मंदिर गोपेश्वर
द्वितीय स्थान – आयुषी , कक्षा 10 रा0क0हा0 नैग्वाड
तृतीय स्थान -संस्कृति, कक्षा 9,रा0गा0न0वि0 गैरसैंण
जिला समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल ने बताया कि सितम्बर माह में जनपद बागेश्वर में होने वाली राज्य विज्ञान संगोष्ठी में जनपद से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर डायट के पूर्व प्रभारी प्राचार्य लखपत सिंह बर्तवाल, ब्लाक समन्वयक बीरेंद्र सिंह नेगी, तकनीकी विशेषज्ञ सुभाष सती, श्रद्धा रावत,साधना कुंवर,आशादीप मैठाणी,रेखा राना,अंजू, प्रियंका नवानी,जगदीश कंसवाल, सुरेन्द्र खण्डूडी, सुरेन्द्र राणा, महेंद्र शाह, देवेन्द्र देवली आदि शिक्षक शिक्षकाएं उपस्थित रहे।