श्री रामचंद्र भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने नगर में नशामुक्ति को लेकर जन जागरुकता रैली निकाली। बस स्टेशन पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आम नागरिकों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया। छात्र छात्राओं ने नशामुक्ति का संकल्प भी दोहराया।
विद्यालय की एनएसएस इकाई के स्वयं सेवकों ने पेट्रोल पंप से लेकर बस स्टेशन तक नशामुक्ति को लेकर जन जागरुकता रैली निकाली। तख्तियों, श्लोगनों, पोस्टर, बैनर के माध्यम से नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया। विद्यालय परिसर में छात्र – छात्राओं ने नशामुक्ति को लेकर प्रतिज्ञा व संकल्प भी लिया। बस स्टेशन पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव जनता के समक्ष रखे गए। नाटक के माध्यम से बताया गया कि किस प्रकार युवा पीढ़ी नशे की लत में बर्बाद हो रही है और इससे देश का भविष्य भी बर्बाद हो रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी भगवती प्रसाद पुरोहित, शैलेंद्र, जयंती प्रसाद जोशी, विनोद भटट आदि मौजूद रहे।