जोशीमठ : बदरीनाथ हाईवे बंद होने पर कृषि सचिव नहीं पहुंच पाए कृषि गोष्ठी में, मायूस लौटे कृषक

Team PahadRaftar

ज्योतिर्मठ : जोगी धारा के समीप हाईवे बाधित, ब्लॉक स्तरीय कृषक गोष्टी में शिरकत करने जा रहे कृषि सचिव उत्तराखंड शासन भी दूसरे छोर पर फंसे,गोष्टी में पहुंचे सैकड़ों कृषक मायूस लौटे

संजय कुंवर

जोशीमठ : खुशगवार मौसम के बीच बदरीनाथ नेशनल हाईवे आज शाम को जोगी धारा जोशीमठ के समीप सड़क पर भारी मलवा और बोल्डर गिरने के चलते बाधित हो गया। हाईवे बाधित होने के चलते जोशीमठ के ब्लॉक सभागार में ब्लॉक स्तरीय कृषक गोष्टी में शिरकत करने जा रहे उत्तराखंड सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण सचिव डा०सुरेन्द्र नारायण पांडे अपनी टीम के साथ दूसरे छोर पर फंस गए। इधर ब्लॉक सभागार में दोपहर से कृषक गोष्टी में शिरकत करने पहुंचे ब्लॉक जोशीमठ के सैकड़ों उन्नतशील काश्तकार/कृषक और उद्यान कृषि महिला समूहों से जुड़े स्वय सहायता समूहों को भी गोष्टी स्थगित होने से फजीहत झेलनी पड़ी। क्षेत्र के कृषक और विभिन्न स्वावलंबी समूहों से जुड़ी महिलाएं कृषि सचिव का इंतजार करते रहे लेकिन जोगी धारा के समीप हाईवे बाधित होने से कृषि सचिव डा० सुरेंद्र नारायण पांडे जोशीमठ में हो रही ब्लॉक स्तरीय कृषक गोष्टी में नही पहुंच सके लिहाजा शाम 6 बजे बाद कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियो ने गोष्टी में आए सभी कृषकों को ब्रीफिंग करते हुए अवगत कराया की हाईवे बाधित होने से कृषि कल्याण सचिव गोष्टी में नही पहुंच पा रहे जिसके बाद मायूस हुए कृषक धीरे-धीरे आयोजन स्थल से वापस लौटने लगे।

Next Post

बदरीनाथ : स्कूली छात्रों ने राधा कृष्ण वेशभूषा में किए बदरीनाथ धाम के दर्शन

संजय कुंवर बदरीनाथ : स्कूली छात्रों द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर राधा और श्रीकृष्ण की वेशभूषा बना कर बदरीनाथ धाम में भजन गीत गाए। सरस्वती शिशु मंदिर बामणी गांव के बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व श्री बदरीनाथ मंदिर में भगवान श्री बदरी विशाल जी के पावन दर्शन […]

You May Like