गौचर : क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन आठवीं दिन भी रहा जारी

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन आठवें दिन भी रहा जारी।

गौचर नगर क्षेत्र एवं नगर क्षेत्र गौचर से जुडे गावों रानीगढ पट्टी,सारी, बिजराकोट, दसझूला क्षेत्र,रानौ,क्वीठी,काण्डा,तोली,गैलुग,बमोथ,सूगी,करछूना,कुमेडा,गडूना,सरमोला,आदि की समस्याओं के निराकरण हेतु 16 सूत्रीय मागों को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी गौचर के नेतृत्व में चल रहे आन्दोलन आठवें दिन में प्रवेश कर गया, लेकिन शासन प्रशासन की ओर से आन्दोलनकारियों की सुध लेने कोई नही आया। वक्ताओं ने कहना था कि पूर्ववर्ती उत्तराखण्ड कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गौचर अस्पताल का उच्चीकरण अति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रुप में उच्चीकरण किया लेकिन प्रदेश में सरकार के बदलने के तुरन्त बाद भाजपा सरकार ने फिर से गौचर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को फिर अति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया गया और कुछ समय बाद प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री गौचर मेले में उच्चीकरण की घोषणा करते हैं लेकिन आगे कोई काम नही होता केवल व केवल कोरी घोषणा से नगर क्षेत्र गौचर और गौचर से लगे ग्रामीण अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं दूसरी ओर गौचर में बनी हवाई के दोनों रास्ते व मां कालिका मन्दिर से पलसारी आम तक भूमिगत रास्ते की मांग यहाँ के काश्तकार कहीं बार चुके इस रास्तों के ना होने से यहाँ के किसानों एवं आम नागरिकों को कही दूरी तय करनी पड़ रही है। दूसरी ओर गौचर हेलीपेड एव राष्ट्रीय राजमार्ग के पानी का सही निकासी एव नालियों न होने के कारण गौचर गौचर के साकेतनगर बन्दरखण्ड,भट्टनगर नैल,वार्ड 6 घलीबैण्ड मुख्य बाजार में वर्षा के समय जलभराव व टूट फूट की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे लोगों का अपने घरों में रहना दूबर हो जाता है। वक्ताओं का कहना है कि जब तक इन सभी मांगो पर ठोस कार्यवाही नही हो जाती है तब तक हमारा आन्दोलन चलता रहेगा आगे आन्दोलन कारियों की मांग है कि नगर क्षेत्र गौचर एव नगर क्षेत्र गौचर से जुडे सभी गांवों की 16 सूत्रीय मांगों का निराकरण किया जाय।

आज क्रमिक धरना प्रदर्शन में नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पंवार, रुद्रप्रयाग जिले के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वर बिष्ट जिला प्रवक्ता अर्जुन नेगी, पूर्व सभासद ताजबर कनावासी, मंजू खत्री, अनीता चौहान, सूबेदार जीत सिंह बिष्ट, कैप्टन प्रताप सिह खत्री,सूबेदार राजेन्द्र सिंह नेगी, भरत सिह नेगी, गजपाल सिंह नेगी,भगत कण्डारी,भरत सिंह नेगी ,सूर सिंह नेगी, ,मण्डल अध्यक्ष जगदीश कनवासी, नगर महामंत्री महावीर नेगी,गजपाल लाल,बिजयराज ,पंकज नेगी, नगर उपाध्यक्ष सन्तोष कोहली, उमराव सिंह नेगी, बच्ची लाल ,जिला महामंत्री हरीश नयाल,जिला महामंत्री अजय किशोर भण्डारी, सन्तोष कुमार, एस सी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष एम एल राज ,राजकुमार ,पूर्व मण्डी समिति के अध्यक्ष सन्दीप नेगी चन्द्र सिंह चौहान ,बैसाखू लाल जिला महामंत्री हरीश कुमार मोहन लाल,भूपेन्द्र सिंह नेगी,पंकज नेगी उपस्थित रहे।

Next Post

अजीबोगरीब मामला : चमोली जिला अस्पताल में सर्जन ने महिला का आधा - अधूरा ऑपरेशन कर हाथ किए खडे़, परिजनों ने किया हंगामा, हेलीकॉप्टर से भेजा एम्स ऋषिकेश

चमोली : चमोली जिला अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था कितनी लचर हो चुकी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां एक महिला का सर्जन ने आधा – अधूरा ऑपरेशन करने के बाद हाथ खड़े कर दिए और उसे हायर सेंटर ले जाने के लिए परिजनों को […]

You May Like