गौचर : रानीगढ़ पट्टी का प्रसिद्ध देवराड़ी देवी मेले की तैयारियां शुरू, 10 सितंबर से शुरू होगा मेला

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : रानीगढ़ पट्टी का प्रसिद्ध देवराड़ी देवी मेला 10 सितंबर से शुरू, तीन दिवसीय मेले की तैयारियों में जुटी मेला समिति।

विकासखंड कर्णप्रयाग के अंतर्गत रानीगढ़ पट्टी की आराध्य देवी देवराड़ी का प्रसिद्ध मेला दस सितंबर से प्रारंभ होने जा रहा है। तीन दिवसीय इस मेले की तीसरी आम बैठक में निर्णय लिया गया है कि मेले में स्थानीय स्कूलों के छात्र छात्राओं, महिला एवं युवक मंगल दलों के खेल कूद, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा लोक गायक दिगम्बर सिंह बिष्ट के स्व रचित रचनाएं आयोजित की जायेगी। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधान एवं मेला समिति अध्यक्ष प्रदीप प्रदीप राणा ने की। बैठक में रानीगढ़ पट्टी के सभी जनप्रतिनिधियों, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल सहित क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर मेला समिति के उपाध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, सचिव प्रेम देवली, सह सचिव सुभाष पाण्डे, कोषाध्यक्ष विजेन्द्र बिष्ट, संरक्षक कै. राजेन्द्र सिंह बिष्ट, आलम सिंह बिष्ट के अलावा गजे सिंह बिष्ट,

राजपाल बिष्ट, नारायण सिंह चौधरी, दिग्पाल चौधरी, पंकज देवली ग्राम प्रधान एवं पूर्व अध्यक्ष मेला समिति, जीतपाल सिंह चौधरी, राकेश केडियाल, जगदीश प्रसाद देवली, कमलेश देवली, लखपत सिंह बिष्ट, हर्षपति देवली, दिगम्बर बिष्ट, कुंवर सिंह बिष्ट, लक्ष्मण राणा, जगदीश बिष्ट, भरत चौधरी, जयपाल राणा, भरत सिंह, प्रदीप चौधरी, गंगा सिंह चौधरी, उम्मेद सिंह चौधरी, रमेश चौधरी, वख्तावर सिंह चौधरी, त्रिलोक सिंह असवाल, विरेन्द्र राणा, गणेश राणा आदि मौजूद रहे।

Next Post

ऊखीमठ : जिला स्क्रीनिंग समिति ने ली स्वरोजगार के लिए युवाओं का साक्षात्कार

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : जनपद के बेरोजगार युवाओं एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती की अध्यक्षता में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय […]

You May Like