गौचर : 16 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी रहा जारी

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : गौचर नगर क्षेत्र की 16 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी का धरना-प्रदर्शन चौथे दिन भी रहा जारी।

नगर क्षेत्र गौचर के साथ ही उससे लगे विभिन्न गांवों सारी,रानौ,क्वीठी,काण्डा,तोली, गैलुग,बमोथ,सूगी,करछूना कुमेडा,सरमोला, रानीगढ क्षेत्र,आदि गांवों की भी मूलभूत समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है। 16 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आज 20 अगस्त को क्रमिक धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों का साफ कहना है कि जब तक इन 16 सूत्रीय मागों पर शासन – प्रशासन द्वारा सकारात्मक कदम नही उठाए जाते तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं  16 सूत्रीय मांगों को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को भी ज्ञापन सौंपा गया। और बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला को भी ज्ञापन प्रेषित किया गया है।

आज धरना देने वालों में कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी, मण्डल अध्यक्ष जगदीश कनवासी, नगर महामंत्री महाबीर नेगी,जिला महामंत्री अजय किशोर भण्डारी जिला उपाध्यक्ष एम एल टमटा ,जिला उपाध्यक्ष अर्जुन नेगी ,शिव लाल भारती युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मनीष कोहली,लक्षमण पटवाल, बच्ची लाल शिवलाल भारती,एस सी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष एम एल राज,पूर्व सभासद ताजबर कनवासी गजपाल नेगी, सुबेदार जीत सिंह बिष्ट,कैप्टन प्रताप सिंह खत्री , देबी प्रसाद नगेन्द्र बिनोद कुमार,पूरण नेगी,सुरेन्द्र शाह,बिजयराज, जिला महामंत्री हरीश नयाल, नेगी,सूरसिह नेगी, सुरेन्द्र शाह,अंकित कण्डारी, सूबेदार राजेन्द्र नेगी,पुष्कर लाल ,दीपक,किसन लाल मौजूद रहे।

Next Post

नंदप्रयाग : भूस्खलन से सोनी गांव खतरे की जद में, घरों में घुसा मलवा, प्रशासन से नहीं मिली कोई मदद

चमोली : पहाड़ में लगातार हो रही वर्षा से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भूस्खलन व भूकटाव से कही गांव खतरे की जद में आ गए हैं, शासन – प्रशासन से कोई मदद न मिलने से लोग दूसरों के घरों में रहने को विवश हैं। जिले में लगातार […]

You May Like