गौचर : सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने वेलनेस सिटी के लिए बमोथ गांव में किया भूमि का निरीक्षण

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : शहरी विकास सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने गौचर के समीपवर्ती गांव बमोथ में जाकर सरकार द्वारा वेलनेस सिटी के लिए प्रस्तावित गांव बमोथ में जमीन निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि वेलनेस सिटी में चिकित्सा व शिक्षा का हब बनेगा। कहा कि वेलनेस सिटी के लिए सरकारी जमीन कम पड़ेगी तो निजी जमीन भी ली जा सकती है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बमोथ पूनम रावत ने उनका शाल भेंट कर स्वागत किया गया। मीनाक्षी सुंदरम के साथ आर डब्ल्यू डी के अधिशासी अभियंता एल पी भट्ट, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग शैलेन्द्र बिष्ट, ऐई अवरेज आलम, उरेडा गोपेश्वर कैलाश चंद्र पाण्डेय, राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार, आरडब्ल्यूडी जेई नितिन साथ में रहे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पूनम रावत के अलावा पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप लखेड़ा, धीरेन्द्र चौधरी, सुधीर नेगी, महेश नेगी, कामरेड जितेन्द्र मल्ल, नरेन्द्र चौहान, क़लम सिंह खत्री, संतोष लाल, प्रकाश नेगी, विनोद खत्री आदि जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Post

ऊखीमठ : भेड़ पालकों ने धूमधाम से मनाया लाई मेला

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ :  6 माह सुरम्य मखमली बुग्यालों में प्रवास करने वाले भेड़ पालकों का लाई मेला धूमधाम से मनाया गया। भेड़ पालकों का लाई मेला प्रतिवर्ष भाद्रपद की पांच गते को मनाने की परम्परा है। भेड़ पालकों का लाई मेला सीमांत गांवों के ऊंचाई वाले बुग्यालों में मनाया […]

You May Like