ऊखीमठ : राज्यमंत्री चंडी भट्ट, आशा नौटियाल और जिपंस सदस्य रीना के प्रयास से पल्द्वाणी – डुगर सेमला मोटर मार्ग पर एक – दो दिन में आवाजाही शुरू हो जाएगी, जिससे 20 से अधिक गांवों का मिलेगा लाभ

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष / पूर्व विधायक आशा नौटियाल,जिला पंचायत सदस्य परकण्डी रीना बिष्ट , क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व सेमला के ग्रामीणों के अथक प्रयासों से पल्द्वाणी – डुगर सेमला मोटर मार्ग पर आकाशकामिनी नदी पर बने लोहे के गार्डर पुल पर दो दिनों बाद पैदल आवाजाही विधिवत शुरू हो जायेगी।

Oplus_0

कार्यदाई संस्था ने मोटर पुल के दोनों तरफ समतलीकरण का कार्य विधिवत शुरू कर दिया है। मोटर पुल पर पैदल आवाजाही शुरू होने से तुंगनाथ घाटी के लगभग 20 गावों के ग्रामीणों को तहसील व विकासखण्ड मुख्यालय आवागमन करने में सुविधा होगी तथा चार माह बाद मोटर मार्ग पर सभी वाहन सरपट दौड़ने लगेगें। आकाशकामिनी नदी पर बन रहे लोहे के गार्डर पुल का निर्माण कार्य चार माह में पूरा न होने पर ग्रामीणों ने कार्यदाही संस्था के खिलाफ आन्दोलन की चेतावनी दी है।

बता दें कि पीएमजीएसवाई के पल्द्वाणी – डुगर सेमला मोटर मार्ग पर आकाशकामिनी नदी पर लोहे के कारण पुल का निर्माण कार्य विगत कई महीने से अधर में लटका था। विगत 10 जुलाई को आकाशकामिनी नदी के जल स्तर में भारी वृद्धि होने से आकाशकामिनी नदी पर 1950 के दशक में बने पैदल पुल की सुरक्षा दीवालों ढहने से पैदल पुल में आवाजाही ठप होने से तुंगनाथ घाटी के लगभग 20 गांवों के ग्रामीणों को कई किमी अतिरिक्त दूरी तय करने के बाद तहसील व विकासखण्ड मुख्यालय संपर्क करना पड़ रहा था। डुगर सेमला गांवों के जी आई सी पल्द्वाणी में अध्ययनरत नौनिहालों का विद्यालय जाना खासा प्रभावित हो गया है तथा विगत दिनों सेमला के युवाओं द्वारा मोटर पुल के एक तरफ लकड़ी की सीढ़ी लगाकर पुल आवाजाही शुरू तो हो गयी थी फिर भी नौनिहालों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही थी। गुरूवार को राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट द्वारा दोनों पुलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा जिला प्रशासन व कार्यदाई संस्था लगातार वार्ता की गयी जबकि जिला पंचायत सदस्य परकण्डी रीना बिष्ट द्वारा भी लगातार प्रयास किये जा रहे थे। शुक्रवार को मोटर पुल की कार्यदाही संस्था ब्रिज एण्ड रु के प्रोजेक्ट मैनेजर आरएन टाली, जिपंस रीना बिष्ट, प्रधान भींगी शान्ता निर्माणाधीन मोटर पुल पर पहुंचे तो ग्रामीणों व ब्रिज एण्ड रू के प्रोजेक्ट मैनेजर व ग्रामीणों में काफी बहस हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में कार्यदाई संस्था द्वारा एक सप्ताह में निर्माणाधीन मोटर पुल का निर्माण कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया गया था जबकि मोटर पुल का निर्माण कार्य लम्बे समय से अधर में लटका हुआ है जिस पर पुल की कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दो दिन में मोटर पुल को आवाजाही लायक बना दिया जायेगा तथा चार माह में मोटर पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा। फिर भी ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मोटर पुल का निर्माण कार्य चार माह में पूरा नहीं किया गया तो कार्यदाई संस्था के खिलाफ आन्दोलन किया जायेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन – प्रशासन व कार्यदाई संस्था की होगी। इस मौके पर वन पंचायत सरपंच देवेन्द्र रावत, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष प्रदीप त्रिवेदी, बलवन्त चौधरी, अरविन्द रावत, सोहन बिष्ट सही ब्रिज एण्ड रु के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

Next Post

ऊखीमठ : राज्यमंत्री भट्ट और सीएम समन्वयक सलाहकार दानू ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित से की बातचीत, दिया आश्वासन

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट व मुख्यमंत्री के समन्वयक सलाहकार दलवीर सिंह दानू ने क्यूजा घाटी के आपदा प्रभावित गाँव किणझाणी का भ्रमण कर आपदा प्रभावितों के दु:ख – दर्दों को जाना तथा आपदा प्रभावितों को आश्वासन दिया कि खतरे की जद में आये ग्रामीणों के विस्थापन […]

You May Like