ऊखीमठ : जीआईसी घिमतोली के प्रधानाचार्य सहित अन्य अध्यापकों के स्थानांतरण पर दी भावभीनी विदाई

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : जीआईसी घिमतोली में तैनात प्रभारी प्रधानाचार्य, एक प्रवक्ता, एक व्यायाम शिक्षक व दो एल टी अध्यापकों का स्थानांतरण अन्य विद्यालयों में होने पर विद्यालय परिवार, अभिभावक ऐसोसिएशन, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा सभी को भावभीनी विदाई दी गयी।

जीआईसी घिमतोली में तैनात प्रभारी प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह बिष्ट, प्रवक्ता सुन्दर सिंह नेगी, व्यायाम शिक्षिका सीमा बुटोला, सहायक अध्यापक मोहन सिंह नेगी व सन्दीप सिंह नेगी का स्थानान्तरण अन्य विद्यालयों में होने पर विद्यालय परिसर में पी टी ए अध्यक्ष दीपक नेगी की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रधान घिमतोली बसन्ती देवी नेगी ने कहा कि नौनिहालों के स्वर्णिम भविष्य के प्रति सभी अध्यापकों योगदान आजीवन याद रहेगा क्योकि हर अध्यापक ने हमेशा निष्ठा, लगन व समर्पित भावना से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।

क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली अर्जुन सिंह नेगी ने कहा कि प्रभारी प्रधानाचार्य आशुतोष बिष्ट हमेशा विद्यालय के चहुंमुखी विकास के लिए समर्पित रहे जबकि प्रवक्ता सुन्दर सिंह नेगी की वर्षों की तैनाती का फल यहां के युवाओं को मिला है क्योंकि उन्होंने हमेशा नौनिहालों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मगन सिंह नेगी ने कहा कि पांचों अध्यापकों का स्थानान्तरण एक साथ होने से विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों का पठन – पाठन बाधित तो होगा मगर शिक्षा के क्षेत्र में सभी अध्यापकों का योगदान स्मरणीय रहेगा। प्रभारी प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह बिष्ट ने कहा कि यहां के जनमानस का जो प्यार व स्नेह उन्हें मिला वह हमेशा पटल पर रहेगा। लगभग दो दशक से अधिक समय विद्यालय में तैनात रहे प्रवक्ता सुन्दर सिंह नेगी ने कहा कि घिमतोली क्षेत्र के हर जनमानस की भावनाओं में आत्मियता झलकती है इसलिए इस क्षेत्र में लम्बी सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष उमेद सिंह नेगी, प्रधानाचार्य कार्तिकेय आदर्श बाल विद्यालय बलवन्त सिंह नेगी, पूर्व पीटीए अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह नेगी महिला मंगल दल अध्यक्ष जयन्ती देवी, लीला देवी, दीपा देवी, मुन्नी देवी सर्वेश्वरी देवी, गीता देवी सहित अभिभावक व नौनिहाल मौजूद रहे।

Next Post

गौचर : स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों ने रैली निकाल कर धूमधाम से मनाया

केएस असवाल गौचर : क्षेत्र में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर जहां छात्र – छात्राओं ने रैली का आयोजन किया वहीं आजादी के बीर सपूतों को याद किया गया।    

You May Like