पांडुकेश्वर : फूलों की घाटी गोविंदघाट रेंज अधिकारी की अगुवाई में छात्रों ने निकाली तिरंगा रैली

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

पांडुनगरी पांडुकेश्वर में फूलों की घाटी गोविंद घाट रेंज अधिकारी की अगुवाई में छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा।

78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अलकनंदा घाटी से सटे सभी सीमांत गांवों में हर घर तिरंगा फहराने के विशेष अभियान को आगे बढ़ाने के उद्देश्य के साथ फूलों की घाटी रेंज गोविंद घाट के मार्ग दर्शन में आज पांडु नगरी पांडुकेश्वर में एक तिरंगा रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में जीजीआईसी पांडुकेश्वर के छात्र-छात्राओं, वन क्षेत्राधिकारी गोविंद घाट रेंज चेतना कांडपाल और वन दरोगा अनूप कुमार व वन दरोगा शंकर दत्त की अगुवाई में हुई इस वृहद तिरंगा रैली के माध्यम से वन विभाग गोविंद घाट रेंज की पूरी टीम ने पांडुकेश्वर सहित अलकनन्दा, लोकपाल घाटी क्षेत्र के ग्रामीणों को देशभक्ति, स्वाभिमान और एकता का संदेश दिया है।

Next Post

ऊखीमठ : तुंगनाथ घाटी के आपदा प्रभावितों का जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, प्रशासन ने नहीं ली सुध तो ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया पैदल मार्ग

ऊखीमठ : तुंगनाथ घाटी के आपदा प्रभावितों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। ताला तोक ने निचले हिस्से में लगातार भूस्खलन होने से ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने शुरू हो गये है। भूस्खलन से काश्तकारों की खेतों व फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है। स्थानीय प्रशासन की ओर से […]

You May Like