केएस असवाल
गौचर : अर्थ एवं संख्या विभाग के तत्वाधान में सोमवार को मतदाताओं के जागरूकता, अभ्यास और दृष्टिकोण के संबंध में एंड लाइन सर्वे 2024 को केंद्रित समूह चर्चा का आयोजन नगर पालिका सभागार में किया गया। चर्चा में मौजूद मतदाताओं द्वारा मतदाता पंजीकरण, मतदान प्रक्रिया, मतदान महत्व, कम मतदान के कारण व विभिन्न समस्याओं के समाधान, मतदान प्रतिशत, विशेषकर युवा मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाए जाने को लेकर अपने-अपने सुझाव रखे।
केंद्रित समूह चर्चा के दौरान मंडलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी शिल्पा भाटिया ने कार्यक्रम में उपस्थित मतदाताओं से बढ़ चढ़कर, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र हो कर प्रतिभाग करने व अपने अपने विचार रखने को कहा।
अर्थ एवं संख्याधिकारी विनय जोशी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा और लोकसभा चुनाओं के पूर्व बेस लाइन और चुनाओं के पश्चात एंड लाइन सर्वे राज्य में चयनित स्टेटाª के अनुसार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं के जागरूकता, दृष्टिकोण और अभ्यास का ज्ञान, दृष्टिकोण और व्यवहार सर्वे कराया जाता है। उन्होंने कहा कि उसके प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक सुधार एवं समस्याओं के उपाय किये जाते है।
इस दौरान केंद्रित समूह चर्चा के लिए राज्य स्तर से नामित अर्थ एवं संख्याधिकारी गोपाल सिंह गुप्ता व लक्ष्मीचंद मधुरमणि, अपर संख्या अधिकारी भोपाल चौहान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। साथ ही पालिका अधिशासी अभियन्ता जे.पी उनियाल, सुबोध रावत, अजय किशोर भंडारी, संदीप नेगी, सुनील पंवार, अर्जुन नेगी, लक्ष्मण सिंह, विक्की खत्री, राजेश खत्री, नवीन टाकुली आदि लोग मौजूद उपस्थित रहे।