बदरीनाथ धाम में भगवान श्री नर – नारायण जी के दो दिवसीय जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।
संजय कुंवर
बदरीनाथ : भू – बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में आज भगवान श्री नर- नारायण जी के दो दिवसीय जन्मोत्सव का शुभारंभ हो गया है।
भगवान श्री बदरी विशाल जी के आज प्रातः कालीन बाल भोग के पश्चात सबसे पहले भगवान श्री नर – नारायण जी की चल विग्रह डोली सिंह द्वार से होकर माणा गांव स्थित माता मूर्ति मंदिर पहुंची। जहां अभिषेक पूजन के बाद देव डोली वापस श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंची।
वहीं कल शनिवार को भगवान श्री नर नारायण जी की विग्रह मूर्तियां भगवान श्री बदरी विशाल जी की जन्म स्थली लीला ढूंगी पहुंचेगी, जहां अभिषेक पूजा सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान के बाद भगवान श्री नर – नारायण जी की डोलियां बदरी पुरी का भ्रमण करेंगी। इसके बाद देव डोलियां वापस श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में विराजमान हो जाएगी। साथ ही श्री नर – नारायण जयंती संपन्न होगी। दरअसल ऐसी मान्यता है की भगवान श्री हरि नारायण विष्णु के अवतार नर – नारायण ने इस पावन बद्रिकाश्रम धाम में घनघोर तपस्या की तथा सहस्त्र कवच दैत्य के अत्याचार से अलकनंदा घाटी को मुक्त किया था।