गौचर नगर कांग्रेस कमेटी ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : नगर कांग्रेस कमेटी गौचर ने उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित करते हुए नगरपालिका क्षेत्र गौचर के अंतर्गत विभिन्न समस्याओं का समाधान किये जाने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा गौचर में अस्पताल उच्चीकरण, मिनी स्टेडियम निर्माण, पालिटेक्निक गौचर में नये ट्रेड खोलने की घोषणाओं पर तुरंत कार्रवाई करते हुऐ समाधान किया जाय। इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र की विधुत आपूर्ति में सुधार लाने के लिए आईपीडीएस की व्यवस्था, हवाई पट्टी के दोनों ओर काश्तकारों व भवन स्वामीयों के लिए रास्ता निर्माण, साकेत नगर, नैल, बन्दरखंड वार्ड नंबर 06 घली बैंड में बरसाती पानी व अन्य स्रोतों से पानी निकासी हेतु वाटर ड्रेनेज सिस्टम की मांग, काश्तकारों की क्षतिग्रस्त सिंचाई गूलों के पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण, रेलवे और हवाई पट्टी में अपनी जमीन गंवा चुके भूमिहीन परिवारों को गरीबी रेखा में शामिल करने, नगर क्षेत्र में शैक्षणिक व्यवस्था को सुचारू रूप में संचालित करने हेतु पालिटेक्निक, राइका, राबाइका व आदर्श विद्यालय में अध्यापकों की कमी दूर करने, नगर क्षेत्र में नुक्सान पहुंचा रहे जंगली जानवरों बंदरों, लंगूरों तथा रात्रि के समय गुलदार / बाघ के भय से मुक्ति दिलाने, एन. एच. द्वारा सड़क किनारे बनाई गई नालियों से मुख्य बाजार में जलभराव आदि समस्याओं के निराकरण किये जाने की मांग की गई है।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पंवार, महामंत्री महावीर नेगी व संगठन मंत्री मनोज नेगी के हस्ताक्षर युक्त इस ज्ञापन की प्रतिलिपियां जनपद प्रभारी मंत्री, क्षेत्रीय विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, सिंचाई विभाग, यूपीसीएल कर्णप्रयाग, अधिशासी अभियंता एनएच श्रीनगर को भी प्रेषित की गई है।

Next Post

देहरादून : डॉ. वाईएस परमार ने इतिहास के साथ प्रदेश का भूगोल भी बदला

मजबूत आधारशिला डॉ. वाई एस परमार ने इतिहास के साथ प्रदेश का भूगोल भी बदला, विकास की रखी थी मजबूत आधारशिला डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला हिमाचल निर्माता डॉ. परमार का जन्म 4 अगस्त 1906 को चन्हालग गांव में उर्दू व फारसी के विद्वान व कला संस्कृति के संरक्षक भंडारी शिवानंद […]

You May Like