ऊखीमठ : राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत – बचाव कार्यों का लिया जायजा

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : केदारनाथ आपदा के चौथे दिन रामबाडा – खाम – चौमासी पैदल मार्ग से 166 तीर्थ यात्री व स्थानीय व्यक्ति चौमासी गाँव पहुंच गये हैं अभी तक पैदल मार्ग से 670 तीर्थ यात्री व स्थानीय लोग चौमासी गाँव पहुंच चुकें है तथा पैदल मार्ग से चौमासी गाँव पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों व स्थानीय लोगों का सिलसिला जारी है। चौमासी गाँव में प्रशासन द्वारा अनेक विभागों के अधिकारियों के अलावा तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के मध्य नजर पैदल मार्ग पर एसडीआरएफ व डीडी आरएफ को तैनात किया गया है।

चौमासी गाँव में प्रशासन, ग्रामीणों व जीप टैक्सी यूनियन गुप्तकाशी की तरफ से पैदल मार्ग से पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों व स्थानीय व्यक्तियों के रहने व खाने की निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है। राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट , सीडीओ जीएस खाती, अध्यक्ष केदारनाथ नगर पंचायत देव प्रकाश सेमवाल ने भी चौमासी गाँव पहुंच कर राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया।

Oplus_0

बता दे कि 31 अक्टूबर को केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर कई स्थानों पर बादल फटने के बाद 1 अगस्त से रामबाडा – खाम – चौमासी पैदल मार्ग से तीर्थ यात्रियों व स्थानीय लोगों का चौमासी गाँव पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। रविवार को 166 तीर्थ यात्री व स्थानीय लोगों सहित अभी तक 670 तीर्थ यात्री व स्थानीय लोगों पैदल मार्ग से चौमासी गाँव पहुंच चुके हैं तथा पैदल मार्ग से चौमासी गाँव पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों व स्थानीय लोगों का सिलसिला जारी है। राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने चौमासी गाँव पहुंकर राहत व बचाव कार्यों का जायजा लेते हुए कहा कि चौमासी – खाम – रामबाडा पैदल मार्ग ने 2013 की आपदा व वर्तमान समय की आपदा में संजीवनी का कार्य किया है इसलिए इस पैदल मार्ग को विकसित करने की सामूहिक पहल की जायेगी, उन्होंने कहा कि इस पैदल पर प्रकृति अपने सुन्दरता को पग – पग उतार चुकी है इसलिए भविष्य में इस पैदल मार्ग पर पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा केदारनाथ आपदा की हर दिन निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने वित्त मंत्री निर्मिता सीता रमण से मुलाकात कर केदारनाथ यात्रा पड़ावों की आपदा के पुर्ननिर्माण के लिए विशेष पैकेज की मांग कर दी है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को चुन्नी बैण्ड – विद्यापीठ मोटर मार्ग के शीध्र विस्तारण करने व ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियन्ता को मदमहेश्वर घाटी के राऊलैंक में शीघ्र विद्युत ट्रांसफर लगाने के निर्देश दिये। केदारनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष देव प्रकाश सेमवाल ने भी चौमासी गाँव पहुंच कर राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया तथा चौमासी के ग्रामीणों व जीप टैक्सी यूनियन गुप्तकाशी के सहयोग की भूरी – भूरी प्रशंसा की। प्रधान चौमासी मुलायम सिंह तिन्दोरी ने बताया कि पैदल मार्ग से चौमासी पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों , व्यक्तियों व राहत व बचाव कार्यों में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों का चौमासी के ग्रामीणों द्वारा भरपूर सहयोग किया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा व कांग्रेस सेवा दल के जिला महामंत्री दिनेश पुरोहित विगत दो दिनों से चौमासी गाँव में डेरा डालकर पैदल मार्ग से चौमासी गाँव पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों व स्थानीय व्यक्ति की भरपूर मदद की जा रही है। दीक्षा प्रापर्टी चैयरमैन कुलदीप रावत, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश भण्डारी, प्रधान कविल्ठा अरविन्द राणा, जाल मल्ला त्रिलोक रावत, रामचंद्र राणा, दिनेश सत्कारी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष प्रदीप राणा, विशाम्बर भट्ट शान्ति चमोला सहित विभिन्न क्षेत्रों के समाजसेवियों ने चौमासी गाँव पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों सहयोग किया।

Next Post

केदारघाटी में मौसम साफ : तीर्थयात्रियों का एमआइ - 17 और चिनूक से एयर लिफ्ट शुरू

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : सोमवार को केदारघाटी का मौसम साफ होने के साथ ही एमआई 17 और चिनूक से एयर लिफ्ट रेस्क्यू शुरू हो गया है। एमआई चारधाम हेलीपैड पर यात्रियों को उतार रहा है जबकि चिनूक गौचर हवाई पट्टी पर यात्रियों को उतरेगा। सुबह 09 बजे तक 133 लोगों […]

You May Like