ऊखीमठ : गढ़वाल मण्डल विकास निगम द्वारा संचालित ऊखीमठ गैस एजेन्सी ने नव नियुक्त प्रबन्धक यशवन्त गुसाईं ने विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उनके कार्यभार ग्रहण करने पर ऊखीमठ गैस एजेन्सी के अधिकारियों, कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया। ऊखीमठ गैस एजेन्सी के प्रबन्धक यशवन्त गुसाईं इससे पूर्व गढ़वाल मण्डल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह स्यालसौड, आपदा के बाद केदारनाथ, द्रोण होटल देहरादून, गंगा रिर्जोट ऋषिकेश व नौटी सहित विभिन्न स्थानों पर अपने सेवाये दे चुके हैं।
ऊखीमठ गैस एजेन्सी के नव नियुक्त प्रबन्धक यशवन्त गुसाईं ने कहा कि जनता की सेवा सर्वोपरि है तथा विभाग द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है उनका निर्वहन लगन, निष्ठा, ईमानदारी व भाईचारे के साथ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऊखीमठ क्षेत्र आपदा प्रभावित क्षेत्र है इसलिए बरसात के समय किसी उपभोक्ता को परेशानी न हो इसके लिए गैस गोदाम से पर्याप्त मात्रा में सप्लाई की जायेगी! उन्होंने कहा कि किसी भी उपभोक्ता की समस्याओं का निराकरण मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी तथा सभी क्षेत्रों में समय – समय पर गैस आपूर्ति की जायेगी। उन्होंने गैस एजेन्सी में कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का आवाहन करते हुए कहा कि हर एक उपभोक्ता की सेवा करना ही सच्ची मानव सेवा है! नव नियुक्त प्रबन्धक यशवन्त गुसाईं के कार्यभार ग्रहण करने पर ऊखीमठ गैस एजेन्सी में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों ने उनका भव्य स्वागत किया! इस मौके पर त्रिलोचन भटट्, जयदीप गैरोला, प्रेम सिंह भण्डारी, मातवर सिंह पंवार, रमेश भेतवाल मौजूद रहे।