चमोली जनपद में गर्जन के साथ तेज बारिश और बिजली चमकने का अलर्ट जारी, जोशीमठ क्षेत्र में बारिश जारी
संजय कुंवर
चमोली : सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में देर शाम से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। चिनाप वैली के थोली नाले, काग भूषण्डी क्षेत्र सहित अन्य उच्च हिमालई क्षेत्र के बरसाती नालों में उफान आया हुआ है। नगर क्षेत्र में भी देर शाम से हल्की झमाझम बारिश लगातार जारी है।
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार 03 अगस्त को जनपद में गर्जन के साथ बिजली चमकने एवं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिसको लेकर जिला प्रशासन भी सजग हो गया है।
जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया कि भारी बारिश के कारण मोटर मार्ग अवरूद्ध होने, पेयजल लाइन, विद्युत लाइन, दूर संचार व्यवस्था बाधित होने के साथ ही खाद्यान्न आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को पर्याप्त मात्रा में आवश्यक वस्तुएं खाद्यान्न, ईंधन रखने विद्युत,पेयजल व्यवस्था बनाए रखने तथा आपदा राहत कार्य हेतू तैयारी की स्थिति में रहने के साथ ही किसी प्रकार की आपदा की सूचना जिला आपातकालीन केंद्र के दूरभाष एवम टोल फ्री नंबर पर अनिवार्य उपलब्ध कराने को कहा। वहीं जनपद के सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में आज शाम से झमाझम बारिश होने से आसपास के बरसाती नाले भी बढ़ने लगे है, स्थानीय प्रशासन ने भी ब्लॉक स्तरीय आपदा प्रबंधन तंत्र को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है।