चमोली : जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं भूस्खलन व भूकटाव से दर्जनों ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर मूलभूत सुविधाओं के लिए आवाजाही करने को मजबूर हैं।
जनपद में पिछले एक सप्ताह से हो रही भारी बारिश से कही ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। वहीं भारी वर्षा व भूस्खलन से पीएमजीएसवाई की मैठाणा – पलेठी मोटर मार्ग जगह – जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं मैठाणा गैस गोदाम के पास भूस्खलन व भूकटाव से मोटर मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जहां पर कभी भी सड़क पूरी तरह बंद हो सकती है, जिससे आवश्यक गैस सेवा बाधित हो सकता है। और क्षेत्र के 25 से अधिक गांवों की गैस सेवा पूरी तरह से प्रभावित हो सकती है। मैठाणा गैस प्रबंधक टीका सिंह चौहान ने बताया कि समय रहते भूस्खलन का उपचार नहीं किया गया तो इससे आवश्यक गैस सेवा भी बाधित हो सकती है। उन्होंने जिला प्रशासन व पीएमजीएसवाई से भूस्खलन की रोकथाम करने की मांग की है।