जसपाल नेगी
पौड़ी : स्वास्थ्य विभाग द्वारा विद्यालय में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया जागरूक
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त संवेदीकरण जागरुकता गतिविधि के तहत विकासखण्ड पौड़ी के अंतर्गत राजकीय इन्टर कालेज ओजली में विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धी गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम पौड़ी की टीम द्वारा 115 बच्चों की स्वास्थ्य जांच व 62 बच्चों की हीमोग्लोबीन की जांच की गयी, जिसमें 02 बच्चे एनीमिक पाये गये जिन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। अब उपचार के पश्चात स्वस्थ होने तक इन बच्चों का प्रतिमाह स्वास्थ्य परिक्षण किया जायेगा।
विद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई तथा कोटपा सम्बन्धी जानकारी दी गयी। राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को मुंह की सफाई के सम्बन्ध में जानकारी देने के साथ ही उनके दांतों का परीक्षण किया गया राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत काउंसलर द्वारा छात्र – छात्राओं की काउंसलिंग की गयी। विद्यालय में छात्र – छात्राओं की आभा आई.डी. भी बनायी गई, इसके साथ ही तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जन जागरुकता हेतु छात्रों को पैन व पम्पलेट वितरित किये गये। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह, डा0 शशांक उनियाल डा0 पंकज जुयाल, स्वेता गुसाई,मनमोहन देवली तथा विद्यालय के छात्र – छात्राएं व शिक्षक मौजूद रहे।