लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्देशित शिक्षण सप्ताह के सातवें और अंतिम दिन आज डॉo जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में “समुदाय सहभागिता” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विपिन सेमवाल, अतिविशिष्ट अतिथि राजेश सिंह, विशिष्ट अतिथि जॉन ल्यूक एवं कार्यक्रम अध्यक्ष आशीष राणा के बैज अलंकरण एवं माल्यार्पण, अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं मंत्रोचार के साथ हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मनीष डिमरी द्वारा छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिन को समुदाय की सहभागिता के रूप में मनाने के उद्देश्य को भी छात्र – छात्राओं के सामने रखा कि किस तरह से समुदाय शिक्षा के क्षेत्र में सहभागिता कर अपना योगदान प्रदान कर सकता है।उन्होंने बताया कि विद्यांजलि शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक पहल है।
भारत सरकार का लक्ष्य देश भर के स्कूलों में सामुदायिक और अन्य क्षेत्रों की भागीदारी के माध्यम से स्कूलों को मजबूत करना है। यह पहल स्कूलों को भारतीय प्रवासियों के विभिन्न स्वयंसेवकों अर्थात् युवा पेशेवरों, सेवानिवृत्त शिक्षकों, सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों, सेवानिवृत्त पेशेवरों, गैर सरकारी संगठनों, निजी क्षेत्र और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, कॉर्पोरेट संस्थानों और कई अन्य क्षेत्रों के साथ जोड़ेगी।विद्यालय द्वारा आज के दिन चलाये जा रहे “स्वयंसेवक बनाओ अभियान” के तहत विद्यांजलि पोर्टल पर तीन स्वयंसेवकों आशीष राणा ,विपिन सेमवाल ,राजेश सिंह का पंजीकरण किया गया।
इस अवसर पर स्वयंसेवक के रूप में पंजीकृत आशीष राणा द्वारा योग एवं शारीरिक शिक्षा के बारे में छात्र – छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि अनुशासन हमारे जीवन का एक अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमें अपनी मंजिल की ओर ले जाता है। योग हमें मानसिक, शारीरिक एवं आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रखता है, इसलिए छात्र-छात्राओं को योग से अपने आपको जोड़ना आवश्यक है। सेवानिवृत पूर्वसैनिक राजेश सिंह ने छात्र छात्राओं को थल के विभिन्न पदों की जानकारी प्रदान करते हुए अपने सेवाकाल के अनुभव साझा किये। विपिन सेमवाल ने पत्रकारिता के सम्बन्ध में छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि किस तरह से पत्रकारिता समाज के लिए हितकर है और एक ईमानदार पत्रकार समाज के लिए कितना मजबूत स्तम्भ हो सकता है। छात्र – छात्राओं से उन्होंने कहा किसी भी कार्य को मन और मेहनत से करने पर निश्चित ही लक्ष्य की प्राप्ति होती है।प्रसिद्ध फ्रांसीसी रंगकर्मी जॉन लक द्वारा कहा गया कि समुदाय को बच्चों के प्रति अत्यंत संवेदनशील होना चाहिए और बच्चों के जीवन को निखारने हेतु सभी वर्गों को बढ़चढ़ कर योगदान देने की आवश्यकता है।कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के संस्थापक लखपत सिंह राणा ने 7 दिवसीय इस साप्ताहिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों तथा अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु सीबीएसई द्वारा निर्देशित सभी गतिविधियों का संपादन विद्यालय द्वारा किया जाता रहता है और इसी क्रम में विद्यालय द्वारा शिक्षा सप्ताह हेतु निर्देशित सभी गतिविधियों को विधिवत एवं उत्कृष्टता से संपादित किया गया। इससे निश्चित ही छात्र – छात्राएं लाभान्वित हुए हैं।