चमोली : मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृति के लिए आज 85

Team PahadRaftar

चमोली : मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृति योजना के तहत खेल मैदान गोपेश्वर में आयोजित दो दिवसीय ट्राइल के अंतिम दिन 08 से 14 वर्ष के 51 बालक व 34 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रतिभागियों की 600 मीटर दौड, 30 मीटर फ्लांइग स्टार्ट, 6 इनटू 10 शटल रन, मडिसिन बॉल थो्र, फारवर्ड बैण्ड रीच और स्टैडिंग ब्राड जम्प में शारीरिक दक्षता परीक्षण आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृति योजना में चयनित छात्र को प्रतिमाह 1500 की धनराशि दी जाती है।
चयन प्रक्रिया में समिति के अध्यक्ष गिरीश कुमार,जयबीर रावत,राजपाल सिंह,उत्तम सिंह, देवेन्द्र सिंह, ताजबर सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं के शारीरिक प्रशिक्षक मौजूद रहे।

Next Post

जोशीमठ : परसारी गांव में सूअरों के झुण्ड ने सेब बागान व सब्जियों को पहुंचाया भारी नुकसान

जोशीमठ में जंगली सूअरों का आतंक, सेब व सब्जियों की फसल बर्बाद संजय कुंवर जोशीमठ : पहाड़ में जीवनयापन करना धीरे-धीरे कठिन होता जा रहा है, जहां एक और भूस्खलन व भूकटाव से कही गांव खतरे की जद में आ गए हैं, वहां रहना कठिन बना हुआ है। वहीं दूसरी […]

You May Like