गौचर में दो दिवसीय कौशलम पाठ्यचर्या मास्टर ट्रेनर्स अभिमुखीकरण कार्यशाला हुई संपन्न
केएस असवाल
गौचर : शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय कौशलम पाठ्यचर्या मास्टर ट्रेनर्स अभिमुखीकरण कार्यशाला हुई संपन्न। वर्तमान सत्र से प्रदेश के सभी शासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कौशलम पाठ्यचर्या का प्रारंभ हो रहा है जिसका उद्देश्य कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं में उद्यम मानसिकता का विकास और उन्हें 21वीं सदी के कौशलों से परिचित कराना तथा उसके लिए तैयार करना है।
25 जुलाई गुरूवार को कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि 2022 में यह कार्यक्रम केवल वर्चुअल लैब वाले विद्यालयों में चलाया गया था और वर्ष 2023 में प्रदेश के 1000 विद्यालयों में यह कार्यक्रम चलाया गया।वर्तमान सत्र में यह प्रदेश के सभी शासकीय विद्यालयों में( अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को छोड़ते हुए ) चलाया जा रहा है। कौशलम कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों को पूर्ण करना और व्यावसायिक शिक्षा के लिए बच्चों का माइंड सेट तैयार करना है। यह प्रशिक्षण 6 से 12 वीं तक के विद्यालयों के पांच अध्यापकों और छह से दसवीं तक के विद्यालयों के तीन अध्यापकों को दिया जाना है। कार्यशाला में नौ विकासखंडों के 36 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया, अब मास्टर ट्रेनर्स विकासखंड में कौशलम कार्यक्रम का प्रशिक्षण देंगे।
कार्यशाला में नंदानगर विकासखंड से मनोज हटवाल , मनवर सिंह नेगी, बबीता कोहली , मंजू खंडूरी , गैरसैंण विकासखंड से सत्येंद्र चौधरी, जगदीश प्रसाद ढोंडियाल ,लखपत सिंह रावत , दशरथ कंडवाल दशौली विकासखंड से धन सिंह घरिया, डॉक्टर प्रताप बिष्ट, रेखा बिष्ट, नीलम बिष्ट पोखरी विकासखंड से सूर्य प्रकाश मनोडी ,पुष्पा नेगी ,ब्रह्मानंद किमोठी नारायणबगड़ विकासखंड से प्रवीण कुमार नेगी ,देवेंद्र सिंह नेगी पुष्पा कनवासी थराली विकासखंड से विनोद बिष्ट ,रमेश चंद्र देवराडी , डॉ नरेंद्र सिंह गढ़िया, हरिप्रसाद खंडूरी देवाल विकासखंड से दिनेश सिंह रावत, संदीप कुमार ,डॉक्टर कृपाल सिंह भंडारी, डॉ हिमांशु पंत कर्णप्रयाग विकासखंड से कुलदीप खत्री ,दिनेश चंद्र कुनियाल, भरत सिंह दानू ,निमिषा थपलियाल जोशीमठ विकासखंड से आलोक शाह, प्रदीप सिंह बर्त्वाल, उर्मिला बहुगुणा द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया।
कार्यशाला में कार्यक्रम समन्वयक सुबोध डिमरी के साथ संदर्भदाता के रूप में डॉक्टर कमलेश मिश्रा, आत्मप्रकाश डिमरी और खीम सिंह कंडारी मौजूद रहे l उद्यम लर्निंग फाउंडेशन के जिला प्रभारी तेजेंद्र रावत द्वारा भी प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया।