संजय कुंवर
चमोली जनपद के सीमांत नीति घाटी चीन बोर्डर से सटे दर्जनों ऋतु प्रवासी गांवों को जोड़ने वाली एक मात्र लाईफ लाईन सड़क मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही हुई सुचारु।
बीआरओ द्वारा सभी वाहनों के लिए मलारी बोर्डर रोड खोल दिया गया है, भारी बारिश के कारण जोशीमठ के गणेशपुर लाल बाजार के समीप हाईवे पर हुआ था भू स्खलन, भू स्खलन के चलते सामरिक दृष्टि से अति संवेदन शील चीन बोर्डर को जोडने वाले इस मलारी हाईवे पर वाहनों की आवाजाही हुई थी प्रभावित। सड़क बंद होने से आज सुबह से कटा था नीति घाटी का सड़क संपर्क। बीआरओ द्वारा युद्धस्तर पर कार्य करके खोला मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग, सड़क मार्ग खुलने से सीमांत धौली गंगा घाटी के ऋतु प्रवासी गांवों सहित 30 अन्य गांवों का सड़क संपर्क हुआ बहाल, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।