ऊखीमठ : राहुल बने नगर मंत्री व प्रियांशू बने नगर अध्यक्ष

Team PahadRaftar

राहुल बने नगर मंत्री व प्रियांशू बने नगर अध्यक्ष

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ-गुप्तकाशी नगर व राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ कॉलेज इकाई की सत्र कार्यकारिणी की घोषणा जिला संयोजक नितिन नेगी द्वारा की गई। बैठक में नगर मंत्री – राहुल, नगर सह-मंत्री – सुहानी, नगर अध्यक्ष – प्रियांशु कुमार, नगर उपाध्यक्ष – मोनिका और सुमित, नगर सोशल मीडिया संयोजक – अनमोल, सह-संयोजक – सचिन, नगर SFD प्रमुख – साहिल को दायित्व दिये गए।

साथ ही कॉलेज कार्यकारणी की भी घोषणा की गई। जिसमें महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष – चंद्रकला, उपाध्यक्ष – मनीषा, कॉलेज मंत्री :- सोनिया, सह-मंत्री रुचि को दायित्व दिए गए। साथ ही राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ (गुप्तकाशी) में स्नातक में विज्ञान संकाय को खोलने को लेकर ज्ञापन प्राचार्य डॉ० जगवाण को दिया गया। बैठक में आगामी कार्यक्रमो पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक अभिनव भट्ट, महासंघ कोषाध्यक्ष भानू चमोला, जिला सह संयोजक प्रवेश कुमार, अगस्त्यमुनि नगर मंत्री मिलन रावत, शिवानी, साजन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Post

सभी के सामूहिक प्रयास से क्षेत्र का विकास संभव है : आयुक्त गढ़वाल

आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में त्यूड़ी जाखधार में आयोजित किया गया सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम  सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में दर्ज की गई समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश सभी के सामूहिक प्रयास […]

You May Like