रूद्रप्रयाग : सिग्नेचर ब्रिज बनने से पहले टूटा, बड़ा हादसा टला, उठ रहे सवाल!

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

रूद्रप्रयाग : जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि आपदा कन्ट्रोल रूम को सूचना 4.15 पर सूचना प्राप्त हुई कि नरकोटा के पास निर्माणाधीन सिग्नेचर ब्रिज का एक हिस्सा टूट गया है। सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची तथा घटना के सम्बंध में आर.सी.सी. कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रूपेश मिश्रा से जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने बताया कि आज 18 जुलाई को सायं 4.15 बजे नरकोटा में निर्माणाधीन सिग्नेचर ब्रिज का रूद्रप्रयाग की ओर से एक हिस्सा टूट गया है, जिसमें उक्त समय पर कोई भी मजदूर कार्य नहीं कर रहा था तथा इस घटना में किसी भी मजदूर/कर्मचारी को किसी प्रकार से कोई हानी नहीं हुई है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि आपदा प्रबंधन टीम द्वारा भी घटना स्थल पर सर्च अभियान चलाया गया जिसमें कोई भी जन हानि नहीं हुई है।

 

Next Post

चमोली : वैज्ञानिक राकेश मैखुरी व शिक्षा बोर्ड सचिव विनोद सिमल्टी को शिव शक्ति पर्यावरण सम्मान से किया सम्मानित

चमोली : लंगासू के ग्रामीणों द्वारा लोकपर्व हरेला धूमधाम से मनाया गया। वहीं हरेला पर्व पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर शिव शक्ति पर्यावरण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। कर्णप्रयाग विकासखण्ड के लंगासू गांव के ग्रामीणों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोकपर्व हरेला पर […]

You May Like