बिग ब्रेकिंग : बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ के पास चार दिन बाद यातायात के लिए खुला, तीर्थ यात्रियों ने ली राहत की सांस

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

बिग ब्रेकिंग : जोशीमठ जोगीधारा के निकट अवरुद्ध बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए सुचारू हो गया है।

जोशीमठ के पास चार दिनों से बंद बदरीनाथ हाईवे यातायात के लिए खुल गया है। तीर्थयात्रियों के साथ ही बीआरओ और प्रशासन ने ली राहत की सांस।

गौरतलब है कि जोशीमठ चुंगी धार में 9 जुलाई की सुबह भूस्खलन होने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया था। जिसे खोलने के लिए बीआरओ द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किया गया। इस दौरान जोशीमठ में फंसे 3 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के लिए सेना, व्यापार संघ, एनटीपीसी और गुरुद्वारा प्रबंधक द्वारा खाने और ठहरने की व्यवस्था की गई। आज दोपहर में हाईवे पैदल आवाजाही के लिए खोल दिया गया, अब यातायात के लिए भी खोल दिया गया है। जिससे चार दिनों से फंसे तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली।

Next Post

चुनाव अपडेट : पहले चरण में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 195 मतो से आगे

➡️बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गई हैं। *पहले चरण के मतगणना परिणाम* 1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी -1726 2 लखपत बुटोला- कांग्रेस-1921 3 हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी- 38 4 नवल खाली-निर्दलीय.- 110 5 नोटा नोटा – 59 कुल वोट -3854 ➡️पहले चरण […]

You May Like