आइआइटी रुड़की करेगी पर्यटन स्थली औली की वहन क्षमता की स्टडी रिपोर्ट तैयार – संजय कुँवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

अब आइआइटी रुड़की करेगी पर्यटन स्थली औली की वहन क्षमता की स्टडी रिपोर्ट तैयार

संजय कुँवर जोशीमठ

जी हाँ अब पर्यटन स्थली औली की केयरिंग केपिसीटी की विस्तृत रिपोर्ट बनाने के लिए प्रदेश सरकार आईआईटी रुड़की के एक्सपर्ट विशेषज्ञों की मदद ले रही है,ताकि औली में उसकी वहन क्षमता के अनुरूप सस्टेनबल डेबलपमेंट हो सके।जिससे औली को पूर्ण विकसित किया जा सके इस प्रॉजेक्ट हेतु IIT रुड़की के एक्सपर्ट पैनल ने कार्य करना आरंभ कर दिया।नगर पालिका के पोटा केबिन में SDM जोशीमठ कुमकुम जोशी की अध्यक्षता में हुई खास बैठक में औली की वहन क्षमता को लेकर IIT विशेषज्ञों ने औली होटल एसोशिएसन,एडवेंचर टूर ऑप्रेटर,सहित,

पर्यटन विभाग, विद्युत, पेयजल,पालिका प्रशासन,PWD, सहित स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन चमोली,के सदस्यों से औली की वहन क्षमता को बढ़ाने और किन बातों पर फोकस रखा जाय इसको लेकर सुझाव मांगे,अब इसके बाद IIT रुड़की के विशेषज्ञों द्वारा इसपर खाका तैयार कर रिपोर्ट शासन को सौपेगी।

Next Post

एनटीपीसी ने रविग्राम इंटर कॉलेज में लगाया स्वास्थ्य शिविर - संजय कुंवर जोशीमठ

एनटीपीसी द्वारा रवीग्राम इंटर कॉलेज में लगा चिकित्सा शिविर उत्तराखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्र में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों के बीच एनटीपीसी द्वारा रवीग्राम इंटर कॉलेज में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । चिकित्सा शिविर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी लाभ मिल रहा है। शिविर में […]

You May Like