एनटीपीसी तपोवन ने भूस्खलन प्रभावित तीर्थ यात्रियों को बांटी खाद्य राहत सामाग्री
संजय कुंवर
ज्योतिर्मठ में आए भूस्खलन संकट के जवाब में एनटीपीसी तपोवन के कर्मचारियों ने प्रभावित यात्रियों की सहायता के लिए त्वरित कार्यवाही की। 10 जुलाई को जब चमोली जिले के बाजार में उपचुनाव के कारण बंदी रही तो फंसे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। इसके अतिरिक्त, जिले में बिजली और नेटवर्क सेवाएं ठप होने के कारण यात्री किसी से संपर्क भी नहीं बना पा रहे थे।
इन चुनौतियों के बीच, एनटीपीसी तपोवन के कर्मचारियों ने प्रभावित यात्रियों की सेवा करने का कदम उठाया। उन्होंने पूरे दिन में कुल 1,300 से अधिक यात्रियों को खाद्य पैकेट और पानी की बोतलें वितरित कीं और भूस्खलन स्थल पर 65 से अधिक लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान किया। वे अभी भी यात्रियों के निरंतर सेवा में लगे हुये हैं। इससे पुनः एक बार एनटीपीसी ने यह सिद्ध किया है कि आपदा की घड़ी में राष्ट्रसेवा हेतु एनटीपीसी सर्वदा तत्पर रहती है।