अब स्टोन ब्लास्टिंग कर तपोवन बैराज से मलवा हटाकर सर्च अभियान चला रही NDRF – संजय कुँवर तपोवन

Team PahadRaftar

अब स्टोन ब्लास्टिंग कर तपोवन बैराज से मलवा हटाकर सर्च अभियान चला रही NDRF

संजय कुँवर तपोवन

तपोवन जल आपदा को अब 18 दिन हो चुके हैं,NDRF और एसडीआरएफ की सर्चिंग टीम लगातार तपोवन के धौली गंगा बैराज स्थल पर पसरे टनो सिल्ट और मलवे और बोल्डरों के ढेर को स्टोन ब्लास्टिंग का उपयोग कर हटा रही है, ताकि जल्द बैराज साईट का मलवा साफ हो सके और धौली गंगा में आये मलवे को एक छोर तक साफ किया जा सके। ताकि ऋषि गंगा से बढ़ने वाले जल स्तर का असर बैराज स्थल और इंटेक टर्नल में चल रहे रेस्क्यू कार्य पर न पडे।और बैराज में लापता लोगों के शवों को जल्द ढूँडा जा सके।

 

Next Post

आइआइटी रुड़की करेगी पर्यटन स्थली औली की वहन क्षमता की स्टडी रिपोर्ट तैयार - संजय कुँवर जोशीमठ

अब आइआइटी रुड़की करेगी पर्यटन स्थली औली की वहन क्षमता की स्टडी रिपोर्ट तैयार संजय कुँवर जोशीमठ जी हाँ अब पर्यटन स्थली औली की केयरिंग केपिसीटी की विस्तृत रिपोर्ट बनाने के लिए प्रदेश सरकार आईआईटी रुड़की के एक्सपर्ट विशेषज्ञों की मदद ले रही है,ताकि औली में उसकी वहन क्षमता के […]

You May Like