गौचर : स्कूटी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : स्कूटी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को चौकी गौचर कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पांच जुलाई को शिशुपाल सिंह सगोई पुत्र श्री सबध्यान सिंह सगोई निवासी पलसारी गौचर थाना कर्णप्रयाग जिला चमोली ने थाना कर्णप्रयाग को लिखित में तहरीर दी कि वह 1 जुलाई को किसी काम से देहरादून चले गए थे, उनके द्वारा अपनी स्कूटी नंबर UK 11 8890 एक्टिवा को गौचर हवाई पट्टी जाने वाले रास्ते पर खड़ा कर दिया गया था। 5 जुलाई को वापस आए तो देखा कि उनकी स्कूटी चोरी कर ली गई है, तहरीर के आधार पर कोतवाली कर्णप्रयाग में मुकदमा अपराध संख्या 29/2024 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह गुसाई चौकी प्रभारी गौचर के सुपुर्द की गई। क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग के आदेश निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग के दिशा निर्देशन में उक्त चोरी के जल्द से जल्द सफल निवारण हेतु पुलिस टीम तैयार की गई। उक्त चोरी के संबंध में पुलिस टीम द्वारा गौचर नगर क्षेत्र में लगे नगर पालिका गौचर व स्थानीय प्राइवेट सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। जिसमें दो अज्ञात चोर स्कूटी को चोरी करते हुए दिखाई दिए, उनके हुलिए को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा आसपास रह रहे सभी बाहरी व्यक्तियों और संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया। प्राप्त हुई फुटेज में आए दोनों संदिग्ध व्यक्तियों के फुटेज मुखबिर व अन्य को दिखाए गए। जिससे प्रकाश में आया कि दोनों व्यक्ति गैर प्रांत मोदीनगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जिस पर तुरंत उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये संदिग्ध व्यक्तियों के पते मोदीनगर गाजियाबाद में दबिश दी गई। पुलिस द्वारा 6 जुलाई को पिलखुवा रोड भोजपुर मोदीनगर गाजियाबाद से दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मुकदमा से चोरी हुई स्कूटी को बरामद कर किया गया। अभियुक्तगणों से चोरी हुई स्कूटी के बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) भारतीय न्याय संहिता की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्तगणों को आज  माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तगणों को न्यायिक अभिरक्षा रिमांड में जिला कारागार पुरसाडी भेजा गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त 

1-रिंकू पुत्र श्री मुनेश चौहान निवासी संजय पुरी गली नंबर 01 शौंदा रोड थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष।

*2- लक्की पुत्र श्री टिंकू चौहान निवासी संजय पुरी गली नंबर 01 शोंदा रोड थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 18 वर्ष

पुलिस टीम

1-उ0नि0 मानवेंद्र सिंह गुसाई चौकी प्रभारी गौचर कोतवाली कर्णप्रयाग।

2-हेड कानि0102 दीवान सिंह
3- हेड कानि0 103 अशोक रावत
4- हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह
5- कांस्टेबल दिगपाल सिंह
6- कांस्टेबल संतोष सिंह

Next Post

जोशीमठ : बदरीनाथ हाईवे बलदोडा में खुला तो घुडशिला में हुआ बाधित, बदरीनाथ धाम में सन्नाटा !

बदरीनाथ धाम में मानसून का असर, पसरा सन्नाटा, बलदोडा में हाईवे खुला तो घुडशिला में हाईवे हुआ बाधित संजय कुंवर  जोशीमठ : पहाड़ों में मानसून की एंट्री होते ही जगह-जगह सड़कों के बंद होने का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है। जिसका सीधा असर चारधाम यात्रा तीर्थाटन […]

You May Like