चमोली : गढ़वाल व कुमाऊ के केंद्र बिन्दु ग्वालदम में संडे मार्केट का आगाज 

Team PahadRaftar

गढ़वाल व कुमाऊ के केंद्र बिन्दु ग्वालदम में संडे मार्केट का  आगाज 

चमोली : विकास खंड थराली के ग्वालदम मे NRLM के अंतर्गत SHG एवं स्थानीय कृषकों द्वारा उत्पादित सामग्री को बाजार देने के लिए संडे मार्केट का सिलसिला प्रारम्भ किया गया। जिसको लेकर सभी स्थानीय समूहों, काश्तकारों व कृषकों में भारी बारिश के बाद भी जबरदस्त उत्साह व खुशी का माहौल देखने को मिला।

स्थानीय सब्जियां, लोकल पनीर, दाले, जूस, अचार, हाथ से बने टोपी, मौफलर, स्वेटर आदि सामान लोगो ने खूब खरीदा। SHG व काश्तकारों के चेहरे की खुशियां आनंद की अनुभूति दर्शा रही थी। इस प्रयास की सभी जनप्रतिनिधि व SHG द्वारा सराहना की गयी। इस कार्यक्रम मे सम्पूर्ण विकास खंड का स्टॉफ का सहयोग रहा।

Next Post

ऊखीमठ : चुन्नी गांव में शिव भक्तों ने निकाली 111 जल कलशों से भव्य शोभायात्रा

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : कुण्ड – चोपता राष्ट्रीय राजमार्ग पर खूबसूरत वादियों के मध्य बसे चुन्नी गाँव में शिव भक्तों के सहयोग से नव निर्मित शिव मन्दिर में आयोजित तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ व शिव लिंग स्थापना के दूसरे दिन 111 जल कलशों से भव्य जल कलश यात्रा का आयोजन […]

You May Like