जोशीमठ : भारी वर्षा से अलकनंदा नदी उफान पर, विष्णु प्रयाग में तट तक पहुंचा पानी

Team PahadRaftar

अलकनन्दा नदी का जल स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंचा, प्रथम प्रयाग विष्णु प्रयाग घाट भी खतरे में!

संजय कुंवर

उत्तराखंड के जोशीमठ बदरीनाथ क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश, बारिश के चलते नीति माणा घाटी में नदी नाले उफान पर है,अलकनंदा और धौली गंगा पुष्पावती, नदी भी उफान पर आ गई है। वहीं अलकनंदा घाटी में भारी बारिश होने से अलक नन्दा नदी का जलस्तर 956.00 मीटर पहुंचा.

Oplus_0

खतरे के निशान 957.42 के करीब पहुंचा अलक नन्दा नदी का जल स्तर पंच प्रयोगों में पहले प्रयाग विष्णु प्रयाग में जल स्तर बड़ने से मोक्ष घाट तक पहुंचा पानी, अलकनंदा किनारे बसे लाम बगड़,पांडुकेश्वर, गोविंद घाट में भी अलक नन्दा नदी प्रचंड वेग से बह रही है, लोकपाल भ्यूंडार घाटी में भी मूसलाधार बारिश हो रही है। राज्य आपदा प्रतिवेदन बल,एसडीआरएफ,अलर्ट मोड़ पर है।

Next Post

गौचर : बदरीनाथ हाईवे पर चट्टान टूटने से दो बाइक सवार की मौत

गौचर : बदरीनाथ हाईवे पर चट्टान टूटने से दो लोगों की मौत जानकारी के अनुसार आज कर्णप्रयाग – गौचर के बीच चटवापीपल में एक मोटर साइकिल के ऊपर पहाड़ टूटने से 02 व्यक्ति दब गए हैं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है, जिन्हें जेसीबी से निकाला जा रहा […]

You May Like