ऋषि गंगा के जल प्रलय के बाद से ही प्रभावित क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा राहत बचाव कार्य लगातार जारी है। आपदा में लापता हुए 206 व्यक्तियों में से अब तक 68 शव और 29 मानव अंग बरामद किए जा चुके हैं और 136 लोग अभी लापता चल रहे हैं। तपोवन टनल साइड से आज एक मानव अंग बरामद किया गया। तपोवन में सुरंग, वैराज साइड व रैणी क्षेत्र तथा नदी तटों पर मलवे से लापता लोगों की तलाश जारी है। सोमवार को 01 पूर्ण शव और 01 मानव अंग का अंतिम दाह संस्कार किया गया।
प्रभावित क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य शिविरों में अब तक 2186 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और 195 पशुओं की चिकित्सा के साथ दवा एवं 84 फीड ब्लाक वितरित किए गए। प्रभावित परिवारों को 555 राशन किट व 46 सोलर लाइट वितरण के अतिरिक्त तोपोवन और रैणी में संचालित राहत शिविरों में अब तक 9125 लोगों को भोजन कराया गया। प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी एवं खाद्यान्न की आपूर्ति सुचारू है। जिला प्रशासन ने अब तक 29 मृतकों के परिजनों को सहायता राशि वितरण के अतिरिक्त 11 घायलों एवं एक परिवार को गृह अनुदान का वितरण किया गया है। वहीं 03 मृतक पशुओं का मुआवजा भी बांटा गया है।
आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार आज 1 शव श्रीनगर चौरास तथा 1 शव कीर्ति नगर से बरामद हुआ।आज 2 डेडबॉडी और तपोवन से 1 मानव अंग बरामद हुआ।
लापता 206 में से अब तक 70 शव और 29 मानव अंग बरामद हुए। 134 लापता लोगों की तलाश जारी है।