तपोवन त्रासदी : इंटेक टनल में पानी रिसाव कम,171मीटर पॉइंट पर पहुँची सर्च टीम,रेस्क्यू जारी,अगले 24घण्टे होंगे अहम
संजय कुँवर तपोवन
तपोवन इंटेक एडिट टर्नल में NDRF और SDRF की रेस्क्यू टीम देर रात से लगातार एक्सेवेसन और डी वाटरिंग प्रक्रिया में लगी हुई थी जो आज सुबह पूरी हो गई है। फिलहाल टनल से पानी का रिसाव थमा हुआ है,
वहीं आज आपदा के 16वें दिन इंटेक टनल में करीब 171मीटर तक excavation और मकिंग क्लीयर हो चुकी है,अब महज 9 मीटर का फासला टी पॉइंट में फंसे 35 जिन्दगीयों तक पहुँचने में बाकी है। अगले 24 घण्टे रेस्क्यू टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाले है।