संजय कुंवर
चमोली : बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव में मौसम भी लेगा नेताओं की परीक्षा। वहीं आपदा प्रभावितों के मुद्दे भी रहेंगे छाए।
बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव ऐसे समय पर हो रहे हैं, जब मानसून सीजन सर पर बना है, और झमाझम बारिश भी जारी है। ऐसे में नेताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए गांव – गांव पहुंचना जहां चुनौती पूर्ण रहेगा। वहीं पिछली वर्ष बारिश से कई गांव भूस्खलन की जद में आ गए थे, जिससे सैकड़ों परिवार बेघर हो गए हैं! ऐसे में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के मुद्दे भी इस चुनाव में छाए रहेंगे। और आपदा प्रभावित ऐसे में किस नेता के पक्ष में वोट करेंगे ये भी प्रत्याशी की हार जीत तय करेगी!
बदरीनाथ विधानसभा में पिछले वर्ष आपदा से जोशीमठ में सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं। जिनका अभी तक विस्थापन नहीं हुआ है। मौसम सीजन बरसात में आपदा से जोशीमठ ब्लॉक के पगनो गांव के उपर से हो रहे भू-धंसाव से दर्जनों परिवार बेघर हो गए हैं। जो अब भी विस्थापन की राह ताक रहे हैं। दशोली ब्लाक के बंड क्षेत्र में भी भारी बारिश ने कहर बरपाया जिसके जख्म अब भी हरे हैं। दशोली ब्लाक के कौंज पथोनी क्षेत्र में भी भारी नुक्सान हुआ था। दशोली ब्लाक के मठ गांव भी भूस्खलन की जद में आ गया था, जिससे दर्जनों परिवार प्रभावित हुए हैं। ऐसे में बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव में आपदा के मुद्दे भी छाए रहेंगे। जो नेताओं के हार जीत तय करेंगे!