केएस असवाल
गौचर : राष्ट्रीय राजमार्ग की घोर लापरवाही के चलते बरसाती पानी से पालिका क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आवासीय भवनों को हो रहे खतरे के मध्य नजर शनिवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण कर जायजा लिया।
दरअसल एन एच ई डी सी एल द्वारा जो भूमिगत नाली बनाई गई है।उसकी निकासी ऐसी जगहों पर छोड़ी गई है। जिसका पानी आवासीय भवनों को खतरा बनता जा रहा है। यही नहीं मुख्य बाजार में एक ओर की नाली का निर्माण न होने से बरसात का पानी कई दुकानदारों को परेशानी का सबब बना हुआ है। यही नहीं बीआरओ के अलावा बंदरखंड में नाली के अभाव में सड़क तालाब की शक्ल में तब्दील हो रही है। जिसका पानी राहगीरों व भवन स्वामियों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है। आते जाते वाहनों से सड़क का पानी खासकर राहगीरों व स्कूली बच्चों को भिगोने के साथ ही मकानों पर गिर रहा है। शनिवार को तहसीलदार कर्णप्रयाग के नेतृत्व में एन एच ई डी सी एल, पालिका के अधिशासी अधिकारी,लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंताओं के साथ ही केदारनाथ वन प्रभाग के उप खंड अधिकारी आदि ने संयुक्त निरीक्षण कर समस्याओं के समाधान पर विचार किया। मालूम हो कि गत वर्ष भी इसी तरह की कार्यवाही को अमल में लाया गया था लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। अब देखना होगा कि शनिवार के संयुक्त निरीक्षण का क्षेत्र वासियों को कितना लाभ मिलता है।